Success Story of IES Sushil Suman: अगर आपसे पूछा जाए कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आप कितने वक्त तक मेहनत कर सकते हैं, तो आपका जवाब क्या होगा? कुछ लोग 2 साल 4 साल या फिर 6 साल कहेंगे, लेकिन कई बार उम्मीदवारों को यहां 8-10 साल तक भी मेहनत करनी पड़ती है. आज आपको यूपीएससी ईएसई (UPSC ESE) परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 45 हासिल कर इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (IES) प्राप्त करने वाले सुशील सुमन (Sushil Suman) की कहानी बताएंगे. आप सुशील की कहानी सुनकर हैरान रह जाएंगे, क्योंकि वह सालों तक फेल होते रहे, फिर भी सिविल सेवा का सपना पूरा कर लिया.


मुश्किल परिस्थितियों का किया सामना


सुशील सुमन झारखंड के एक गांव के रहने वाले हैं जहां बेहद कम सुविधाएं थीं. उनके माता-पिता किसान थे और उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उन्होंने काफी अच्छे नंबर प्राप्त किए जिससे उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ा. इसके बाद उन्होंने सेल्फ स्टडी की बदौलत ही आईआईटी का एंट्रेंस क्लियर कर लिया. उन्होंने आईआईटी रुड़की से डिग्री हासिल की. यहां से वे यूपीएससी में जाने का मन बना चुके थे. यूपीएससी की खातिर उन्होंने एक अच्छी नौकरी का ऑफर भी ठुकरा दिया. 


​IAS Training: आईएएस की ट्रेनिंग नहीं है आसान, अधिकारी बनने के लिए गुजरना पड़ता है खास ट्रेनिंग से, आप जानकर रह जाएंगे दंग


एक बार हौसला टूटा, लेकिन पत्नी ने किया मोटिवेट


कई बार जब हम निराश होते हैं, तो किसी व्यक्ति का थोड़ा सा सहारा दोबारा जोश भर देता है. ऐसा ही कुछ सुशील के साथ हुआ. कई बार जब उन्हें यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं में असफलता मिली तो उन्होंने एक कोचिंग में पढ़ाना शुरू कर दिया. करीब 4 साल तक उन्होंने देश के कई इंस्टिट्यूट में अपनी सेवाएं दीं. साल 2016 में उनकी शादी हो गई. जब उनकी पत्नी को उनके संघर्ष के बारे में पता चला, तो दोबारा तैयारी करने के लिए मोटिवेट किया. इसके बाद भी उन्हें तीन बार असफलता मिली, लेकिन परिवार के सपोर्ट से साल 2020 में इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज में जगह बना ली. इस तरह सालों संघर्ष के बाद उन्हें अपनी मंजिल मिल गई. 


यहां देखें सुशील सुमन का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू



अन्य कैंडिडेट्स को सुशील सुमन की सलाह


सुशील सभी उम्मीदवारों को सेल्फ स्टडी करने की सलाह देते हैं. उनका मानना है कि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें लेकिन सेल्फ स्टडी करना बिल्कुल ना भूलें. यही आपको हर प्रतियोगी परीक्षा में सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. साथ ही वे कहते हैं कि असफलताओं से घबराएं नहीं और लगातार कोशिश करते रहें. एक न एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी. वे कठिन समय में परिवार के सपोर्ट को बेहद जरूरी मानते हैं. 


यह भी पढ़ेंः ​​I​AS Interview ​Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल की चकरा जाएगा आपका दिमाग, कौन सा जीव पैदा होने के 2 महीने तक सोता रहता है?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI