CAT Preparation Tips: कॉमन एडमिशन टेस्ट भारत के रेप्युटेड B-स्कूलों में एडमिशन के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम है. CAT एंट्रेंस एग्जाम के लिए हर साल लगभग 2 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं. CAT 2021 की परीक्षा 28 नवंबर 2021 को होने जा रही है और तैयारी के लिए अब बहुत कम समय बचा है. ये टाइम पूरी तरह परीक्षा की तैयारी में जुट जाने के लिए है. यहां हम कुछ टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं जो छात्रों कि कॉमन एडमिशन टेस्ट की तैयारी को मजबूत करने में मदद करेंगे.


1-परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें
उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न और सिलेबस पर ध्यान देना चाहिए. परीक्षा को तीन सेक्शन में विभाजित किया गया है और इसमें कुल 76 प्रश्न शामिल हैं. वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC) सेक्शन और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA) सेक्शन में से प्रत्येक में से 26 प्रश्न होंगे और डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DLIR) सेक्शन से 24 प्रश्न होंगे. छात्रों को मैथ्स की बेसिक्स पर ध्यान देने की जरूरत है, जैसे कि QA सेक्शन के लिए प्रॉफिट और लॉस, जियोमेट्री, नंबर सिस्टम. VARC के लिए, रीडिंग में स्पीड और कॉन्फिडेंस प्राप्त करने के लिए जितना संभव हो उतना पढ़ें और DLIR सेक्शन के लिए  प्रश्नों को हल करने के लिए बेसिक लॉजिकल ब्लॉक बिल्डिंग पर फोकस करें.


2- सैंपल पेपर्स और मॉक एग्जामिनेशन के साथ प्रैक्टिस करें
जैसा कि एक कहावत है प्रैक्टिस मेक्स ए मैन परफेक्ट, इस परीक्षा के लिए भी यही कहावत फिट बैठती है. दरअसल आप जितना ज्यादा सैंपल पेपर से प्रैक्टिस करेंगे, उतना ही आप प्रश्नों को सॉल्व करेंगे. यह आपको स्पीड, अनुशासन, आत्मविश्वास बनाने में मदद करेगा और आपके कमजोर क्षेत्रों की पहचान कराएगा.


3- खुद का SWOT एनालाइज करें
हर उम्मीदवार की कुछ ताकत और कमजोरियां होती हैं. किसी भी एंट्रेंस एग्जाम के लिए एक उम्मीदवार के रूप में, हमें अपनी ताकत और कमजोरियों को जानना चाहिए. इसलिए, उम्मीदवारों को खुद का  SWOT यानी स्ट्रेंथ, वीकनेस, ऑप्चुनिटी, और थ्रेट का विश्लेषण करना चाहिए. यह आपको अपनी स्ट्रेंथ में सुधार करने और अपनी वीकनेस को महसूस करने में मदद करेगा, जिससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ जाएगा.


4- खुद के सॉल्व किए गए प्रश्न पत्रों को खुद एनालाइज करें
उम्मीदवारों को अपने प्रश्नों कों खुद चेक करना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें उनकी गलतियों को सुधारने में मदद मिलेगी और इस वजह से, इसे बार-बार नहीं दोहराएंगे.


5- नोट्स बनाकर करें याद
कैट नॉलेज, अनुशासन, समय, प्रबंधन और मेमोरी का टेस्ट करता है. इसलिए, उम्मीदवारों को फॉर्मूलों, कॉन्सेप्ट्स  और आइडिया के नोट्स बनाने की सलाह दी जाती है ताकि वे उन्हें बार-बार याद कर सकें.


ये भी पढ़ें


IBPS PO Recruitment 2021: प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के 4135 पदों पर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां जानें डिटेल


SSC MTS Admit Card 2021: पेपर 1 एग्जाम के लिए SSC MTS एडमिट कार्ड 2020 जारी, ऐसे करें डाउनलोड



 
 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI