Preparation Tips for NDA: एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां देखें डिटेल्स, जानें कैसे कर सकते हैं तैयारी
Preparation Tips for NDA:देश के हर दूसरे युवा की इच्छा सेना में अफसर बनने की होती है. जानें कैसे करें तैयारी की जल्द मिले सफलता.
![Preparation Tips for NDA: एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां देखें डिटेल्स, जानें कैसे कर सकते हैं तैयारी If you are preparing for NDA exam, then see the details here, know how you can prepare Preparation Tips for NDA: एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां देखें डिटेल्स, जानें कैसे कर सकते हैं तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/28/ce51bad31eb3735b8e9435d8b12fd2a5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Preparation Tips for NDA: देश के हर दूसरे युवा की इच्छा सेना में अफसर बनने की होती है. जिसके लिए एनडीए परीक्षा (NDA Exam) का आयोजन जाता है. इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी भारतीय सेना, एयर फाॅर्स और नेवी में शामिल हो सकते हैं. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. आइए जानते है कि एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें.
एनडीए की परीक्षा या किसी भी अन्य परीक्षा को क्लियर करने के लिए बेहतर तैयारी की आवश्यकता होती है. जिसके लिए पढ़ाई की प्लानिंग और शेड्यूल जरूरी है. जिससे आप एनडीए के सिलेबस (Syllabus) को कुशलतापूर्वक मैनेज कर सकें. जिसे परीक्षा में अच्छे अंक पा सकें. परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले अपने पूरे सिलेबस का विश्लेषण करना जरूरी है. बेसिक (Basic) से विषयों की तैयारी शुरू करें.
जानें कैसे करें परीक्षा की तैयारी
यदि आपके बेसिक क्लियर हैं तभी आप उच्च स्तरीय सवालों को सॉल्व कर सकेंगे. एनडीए परीक्षा को पास करने के लिए अंग्रेजी में अच्छी पकड़ होना आवश्यक है. परीक्षा में अंग्रेजी न केवल लिखित रूप में परखी जाती है, बल्कि इंटरव्यू के समय चयनकर्ताओं पर भी अंग्रेजी को देखा जाता है. जनरल नॉलेज (General Knowledge) बेहतर करने के लिए प्रत्येक दिन का अखबार पढ़ना आवश्यक है. साथ ही प्रमुख लेखकों की किताबें पढ़ें जो करेंट अफेयर्स पर ध्यान दें.
जानें कैसे करें मटेरियल का चुनाव
एनडीए परीक्षा की तैयारी सही पुस्तकों से करना बहुत आवश्यक है. परीक्षा के लिए बहुत सी किताबें मिल जाएंगी लेकिन एक ही पुस्तक में आपको पूरी जानकारी मिल जाए ऐसा सम्भव नहीं है. इसलिए पूरी जानकारी हासिल करने के बाद सही पुस्तक का चुनाव करें. वहीं परीक्षा की तैयारी को सही दिशा में करने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र बहुत मदद करते हैं. इन्हें हल करने से आपकी स्पीड बढ़ती है. सभी प्रश्न-उत्तरों को ज्यादा से ज्यादा हल करने का प्रयास करें और बार-बार उन्हें हल करें इससे आपका रिवीजन होगा और परीक्षा में उत्तर भी गतिपूर्वक लिख पाएंगे. इसके अलवा एनडीए से जुड़ने के लिए आपका स्वस्थ होना भी जरूरी है.
ये भी पढ़ें
NEET UG 2022 Registration: नीट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, 20 मई तक करें आवेदन
ICAR IARI Assistant Recruitment 2022: असिस्टेंट के 470 पदों पर भर्ती के लिए निकली है वैकेंसी, जानें आवेदन संबंधित पूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)