Interior Designer Career : वर्तमान में ज्यादातर लोग अभी छोटे शहरों और गांवों से बड़े शहरों की ओर रुख कर रहे हैं. बड़े शहरों में आबादी बढ़ने के कारण लोगों को रहने के लिए जगह कम पड़ने लगी है. कम जगह में ज्यादा से ज्यादा लोगों घर देने के लिए अभी फ्लैट कल्टर काफी तेजी से बढ़ गया है. जिसके वजह से लोग कम जगह घर के अंतर सारी व्यवस्थाएं कैसे सेट हो इसके लिए इंटीरियर डिजाइनर हायर करते हैं. आज-कल मार्केट में इंटीरियर डिजाइनर की मांग काफी ज्यादा है.
इंटीरियर डेकोरेशन के अंतर्गत किसी भी घर, ऑफिस, संस्थान, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल आदि में सुव्यवस्थित रूप से रंगों का इस्तेमाल और फर्नीचर आदि के द्वारा उसे खूबसूरत लुक देना होता है. आज इंटीरियर डिजाइनर सिर्फ घरों को सजाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि अब शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स आदि को डेकोरेशन का काम होता है. इस क्षेत्र में अगर आप करियर बनाना चाहते हैं तो आपके अंदर क्रिएटिविटी होना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही आपको टेक्नोलॉजी की भी अच्छी समझ जरूरी है.
जानें क्या होनी चाहिए योग्यता
इंटीरियर डिजाइनर कोर्स करने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है. 12वीं में कम से कम 40 से 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए है. यह कोर्स ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं. यह कोर्स डिग्री और डिप्लोमा दोनों कर सकते हैं. डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक वर्ष तथा डिग्री कोर्सेस की अवधि 4 वर्ष की होती है.
जानें कोर्स फीस
इंटीरियर डेकोरेशन कोर्स डिग्री और डिप्लोमा दोनों स्तर पर होते है, दोनों का कोर्स फीस अलग-अलग है. इंटीरियर डेकोरेशन कोर्स करने के लिए 30,000 रुपए से 2 लाख फीस लग सकता है.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
इंटीरियर डिजाइनर करने के बाद आप लाखों में सैलरी कमा सकते हैं वहीं आप किसी बड़ी कंपनी में इंटर्नशिप कर रहे हैं तो 20,000 रुपये प्रतिमाह तक आसानी सैलरी मिल जाती है जैसे -जैसे एक्सपीरियंस होते जाता है वैसे-वैसे सैलरी बढ़ती जाती है.
जानें कहां से कर सकते हैं यह कोर्स
- मीरा बाई पॉलिटेक्निक, दिल्ली
- स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन, सीईपीटी विश्वविद्यालय, गुजरात
- पर्ल एकेडमी, दिल्ली
- इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन, दिल्ली
- एपीजे इंस्टीटय़ूट ऑफ डिजाइन, दिल्ली
- नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
- एमवीपी समाज कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर एंड सेंटर फॉर डिजाइन, नासिक
- जे. जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स, मुंबई
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI