इंडियन फॉरेन सर्विस यह भारतीय विदेश मंत्रालय को चलाने के लिए एक खास सेवा है. जो भारत के बाहर होने वाले कार्यों को मैनेज करती है. आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) दूसरे देशों यानी कि अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा भारत के साथ दूसरे देश के कल्चरल रिश्ते को कैसे बढ़ावा देना इसकी जिम्मेदारी भी आईएफएस ऑफिसर को होती है. यह एक बेहद ही जिम्मेदारी वाली पोस्ट होती है.आप आईएफएस आधिकारी बनना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारियों को जरूर पढ़ें. 


कैसे बनते हैं आईएफएस ऑफिसर
आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाती है. यूपीएससी द्वारा सिविस सर्विसेज एग्जाम देना होता है. परीक्षा हर साल आयोजित कराई जाती है. इसे पास करने वाले स्टूडेंट्स ही आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) और आईएफएस (IFS) स्तर की जॉब पा सकते हैं. परीक्षा में हासिल किए गए अंकों और आपकी प्रिफरेंस के आधार पर ही किसी सर्विस में आपका चयन हो सकता है.


क्या योग्यता होनी चाहिए 
आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन करना जरूरी है. अगर आप डिग्री कोर्स के लास्ट ईयर में हैं तो आईएफएस ऑफिसर के लिए होने वाले प्री-एग्जाम (pre Exam) दे सकते हैं. आईएफएस ऑफिसर की परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए.


जानें सैलरी डिटेल्स 
आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) को शुरुआत में 60 हजार से ढाई लाख रुपये तक सैलरी मिलती है. आईएफएस ऑफिसर्स की सैलरी कैटेगरी और रैंक के हिसाब से तय की जाती है. विदेश में पोस्टेड ऑफिसर्स की सैलरी ज्यादा होती है.


UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी ने इन पदों पर निकाली वेकेंसी, जानें वेतन, योग्यता समेत हर डिटेल


​​सक्सेस स्टोरी: पढ़ाई में एवरेज जुनैद अहमद यूपीएससी परीक्षा टॉप कर बने IAS


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI