IFS Officer: आप बनना चाहते हैं आईएफएस ऑफिसर तो यहां देखें पूरी डिटेल्स, कितनी मिलती है सैलरी और विदेशों में कैसे होती है नियुक्ति
IFS Officer: इंडियन फॉरेन सर्विस (Indian Foreign Service) ये क्या होता है? इसे करने के बाद किस क्षेत्र में नौकरी मिलती है? कितनी सैलरी मिलती है ?
IFS Officer: इंडियन फॉरेन सर्विस (Indian Foreign Service) ये क्या होता है? इसे करने के बाद किस क्षेत्र में नौकरी मिलती है? कितनी सैलरी मिलती है ? ये सवाल अगर आपके दिमाग में और आप आईएफएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो यहां दी गई सारी जानकारी एक बार जरूर पढ़ें. इंडियन फॉरेन सर्विस यह भारतीय विदेश मंत्रालय को चलाने के लिए एक खास सेवा है. जो भारत के बाहर होने वाले कार्यों को मैनेज करती है. आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) दूसरे देशों यानी की अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा भारत के साथ दूसरे देश के कल्चरल रिश्ते को कैसे बढ़ावा देना इसकी जिम्मेदारी भी आईएफएस ऑफिसर को होती है. यह एक बेहद ही जिम्मेदारी वाली पोस्ट होती है.
इस पोस्ट पर आपको विदेशों में रहने का मौका मिलता है. आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer Work Profile) एक काफी सम्मानजनक पोस्ट मानी जाती है. इस सर्विस में आने के लिए इसमें अच्छी सैलरी के साथ ही अन्य सुख-सुविधाएं भी मिलती हैं. इंडिया में रहने वाले विदेशियों और नॉन-रेसिडेंट को काउंसलर फैसिलिटी प्रोवाइड कराने का काम भी क आईएफएस ऑफिसर का होता है.
कैसे बनते हैं आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer)
आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) बनने के लिए यूपीएससी (UPSC Exam) द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाती है. यूपीएससी द्वारा सिविस सर्विसेज एग्जाम (Civil Services Exam) देना होता है. परीक्षा हर साल आयोजित कराई जाती है. इसे पास करने वाले स्टूडेंट्स ही आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) और आईएफएस (IFS) स्तर की जॉब पा सकते हैं. परीक्षा में हासिल किए गए अंकों और आपकी प्रिफरेंस के आधार पर ही किसी सर्विस में आपका चयन हो सकता है.
क्या योग्यता होनी चाहिए (IFS Officer Eligibility)
आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) बनने के लिए किसी भी स्ट्रीम (Arts,Commerce And Science)से 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन करना जरूरी है. अगर आप डिग्री कोर्स के लास्ट ईयर में हैं तो आईएफएस ऑफिसर के लिए होने वाले प्री-एग्जाम (pre Exam) दे सकते हैं. आईएफएस ऑफिसर की परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
कितनी होती है सैलरी
आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) को शुरुआत में 60 हजार से ढाई लाख रुपये तक सैलरी मिलती है. आईएफएस ऑफिसर्स की सैलरी कैटेगरी और रैंक के हिसाब से तय की जाती है. विदेश में पोस्टेड ऑफिसर्स की सैलरी ज्यादा होती है.
UPSC Interview Tricky Questions: कौन सा बैग भीगने पर ही काम आता है? सवाल का जवाब जानते हैं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI