इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2021 सेशन से ओपन एंड डिस्टेंस मोड के माध्यम से कम्युनिकेटिव संस्कृत (SSB) में सर्टिफिकेट कोर्स लॉन्च किया है. इच्छुक उम्मीदवार कोर्स के लिए एडमिशन पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 15 जुलाई है.
इस कोर्स को शुरू करने का मकसद स्टूडेंट्स के भाषाई कौशल में सुधार करना और उन्हें संस्कृत में बातचीत करने के योग्य बनाना है. ये कोर्स छह महीने की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा.
कोर्स के लिए 1500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा
कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं की परीक्षा पास या समकक्ष होना चाहिए. पाठ्यक्रम के लिए शुल्क 1500 रुपये है. उम्मीदवारों को 200 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस का भी भुगतान करना हो. कोर्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए, उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
इग्नू ने कई और कोर्स भी किए हैं लॉन्च
बता दें कि इससे पहले भी इग्नू ने की कोर्स लॉन्च किए थे. इनमें मास्टर ऑफ आर्ट्स ज्योतिष (MAJY) कार्यक्रम और मास्टर ऑफ आर्ट्स (ड्राइंग एंड पेंटिंग) (MADP) कार्यक्रम जैसे नए प्रोग्राम और कोर्स शामिल हैं.ये प्रोग्राम दो साल की अवधि के लिए आयोजित किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर इन कार्यक्रमों और अन्य कार्यक्रमों के बारे में डिटेल्स ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें
कोरोना काल के दौरान बड़ा कदम, PM मोदी आज UP में 9 नए Medical College का करेंगे उद्घाटन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI