IGNOU July 2022 Admission: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) और मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो छात्र-छात्राएं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से स्वीकृत एमबीए और एमसीए ऑनलाइन और इग्नू द्वारा प्रदान किए जाने वाले ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वह विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.


ओडीएल के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र-छात्राओं को आधिकारिक साइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाना होगा. जबकि ऑनलाइन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उन्हें ignouiop.samarth.edu.in पर जाना होगा. इग्नू जुलाई 2022 ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई तय की गई है. इग्नू ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि MBA और MCA कार्यक्रमों में जुलाई 2022 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.


इग्नू एमबीए, एमसीए प्रवेश 2022 के लिए आवेदन ऐसे करें



  • चरण 1: सबसे पहले छात्र-छात्राएं इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in/ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब छात्र न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद इग्नू जुलाई पंजीकरण फॉर्म भरें और "रजिस्टर" टैब पर क्लिक करें.

  • चरण 4:अब वह उन्हें अपनी ईमेल आईडी पर नामांकन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.

  • चरण 5: इसके बाद लॉग इन करें, प्रवेश पत्र भरें.

  • चरण 6: इसके बाद पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें

  • चरण 7: अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए इग्नू प्रवेश पत्र को सेव कर लें और उसे डाउनलोड भी करें.


UPPSC Recruitment 2022: यूपी में माइन्स इंस्पेक्टर के पदों पर निकली वैकेंसी, करें अप्लाई मिलेगी 1 लाख से अधिक सैलरी


​UP Board Result Live: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द आने की संभावना, यहां चेक करें लाइव अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI