IGNOU July 2022 Admission: इग्नू ने जुलाई 2022 सत्र में प्रवेश की समय सीमा को बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवारों के पास अपने आवेदन जमा करने के लिए 22 सितंबर, 2022 तक का समय है. जुलाई 2022 सत्र के लिए ऑनलाइन मोड में प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों के लिए नए प्रवेश की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 22 सितंबर कर दिया गया है. उम्मीदवार इग्नू में दाखिले के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


इग्नू जुलाई 2022 में प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जो उम्मीदवार पहले से रजिस्टर्ड हैं. उनको लॉग इन करने के लिए अपने यूजर नेम और पासवर्ड को इस्तेमाल करना होगा. आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इग्नू में प्रवेश के लिए आवेदन करने के चरण नीचे बताए गए हैं.


इग्नू प्रवेश 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा. रजिस्ट्रेशन शुल्क नॉन-रिफंडेबल है.  प्रवेश के समय पहले सेमेस्टर / वर्ष के लिए कार्यक्रम शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना अनिवार्य है.  एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट दी गई है. 


IGNOU July 2022 Admission: इग्नू एडमिशन 2022 के लिए कैसे करें आवेदन



  1. इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं

  2. वेबपेज पर, नए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें (यदि पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो) अन्यथा लॉगिन करें

  3. यूजर नेम और पासवर्ड को दर्ज करें

  4. इग्नू प्रवेश पोर्टल पर पहुंचने पर, आवेदन पत्र की जांच करें

  5. इग्नू जुलाई सत्र 2022 के लिए आवेदन पत्र भरें

  6. मांगे गए डॉक्यूमेंट और जानकारी अपलोड करें

  7. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें

  8. एक प्रिंट आउट लें


ये भी पढ़ें-


RRB Group D 2022: आरआरबी ग्रुप डी फेज 4 परीक्षा का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल्स 


HTET Admit Card 2022: इस दिन जारी होंगे हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड, देखें पूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI