IGNOU Admissions 2020: इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है. अब कैंडिडेट 15 सितंबर 2020तक आवेदन कर सकते हैं. यही नहीं इस समय सीमा के भीतर फ्रेश रजिस्ट्रेशन भी हो सकते हैं और री-रजिस्ट्रेशन भी.


ऐसा कई बार हुआ है जब आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया गया है. सबसे पहले आवेदन करने का अंतिम दिन 31 जुलाई था उसके बाद हुआ 16 अगस्त 2020. जिसे बदलकर 31 अगस्त किया गया और अब 31 अगस्त को भी बदल दिया गया है और अंततः आवेदन करने की अंतिम तारीख सितंबर महीने की 15 तारीख कर दी गई है. यह सुविधा कोरोना महामारी के कारण दी जा रही है. आवेदन आरंभ की बात करें तो ये शुरू हुए थे 06 जून 2020 को. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेस के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकता है. इसके लिए स्टूडेंट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – ignou.ac.in.


कैंडिडेट इग्नू के विभिन्न कोर्सेस में आवेदन कर सकते हैं जैसे बैचलर प्रोग्राम्स, पोस्टग्रेजुएट डिग्री एवं डिप्लोमा प्रोग्राम, पीजी सर्टिफिकेट, आदि. नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई किया जा सकता है. विस्तार से जानकारी के लिए वेबसाइट देखें.


ऐसे करें अप्लाई–




  • इग्नू के विभिन्न कोर्सेस में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी ignou.ac.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा registration link, इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपके सभी डिटेल्स आपसे मांगे जाएंगे. इस पेज को बहुत सावधानी से ठीक से भरें ताकि कोई गलती न हो जाए.

  • अब एकाउंट में लॉगइन करें और जरूरी जानकारियां भरने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर दें.

  • अब सबमिट का बटन दबा दें और पेज को डाउनलोड कर लें.

  • इसकी एक हार्डकॉपी संभालकर अपने पास रख लें जो भविष्य में काम आ सकती है.


IAS Success Story: कैसे पार करें UPSC की चुनौतियां, जानते हैं टॉपर अनुपमा अंजली से   

UGC NET 2020 की एप्लीकेशन करेक्शन विंडो फिर खुली, इस वेबसाइट पर करें बदलाव

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI