Admissions 2020: IGNOU में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, 15 नवंबर तक भरें फॉर्म
IGNOU एडमिशंस 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब कैंडिडेट 15 नवंबर 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं.
IGNOU Admissions 2020: इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ने जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेस के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकता है. इसके लिए स्टूडेंट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – ignou.ac.in.
पहले इग्नू जुलाई सेशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर थी जिसे एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है और हर बार यह सुविधा कोरोना के कारण दी जा रही है. अब कैंडिडेट 15 नवबंर 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं.
इन प्रोग्राम्स पर नहीं मिलेगी सुविधा -
आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ए जाने की सुविधा सभी कोर्सेस के लिए नहीं है. इस बारे में जारी नोटिस में इग्नू ने साफ किया है कि यह सुविधा सर्टिफिकेट कोर्स और सेमेस्टर बेस्ड प्रोग्राम्स के लिए नहीं है जैसे एमपी, एमपीबी, पीजीडीएमएम, पीजीडीएफएम, पीजीडीएचआरएम, पीजीडीओएम, पीजीडीएफएमपी, डीबीपीओएफए, पीजीडीआईएस, एमसीए, बीसीए आदि. इसके साथ ही वे सभी सर्टिफिकेट और अवेयरनेस प्रोग्राम्स भी इसके दायरे में नहीं आते जो छः महीने या इससे कम के हैं. विस्तार से जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – ignou.ac.in.
ऐसे करें अप्लाई–
- इग्नू के विभिन्न कोर्सेस में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी ignou.ac.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर एक कॉलम दिया होगा जिस पर लिखा होगा Admissions, इस टैब पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां लिखा होगा, Register Online. इस पर आपको अपने सभी डिटेल्स डालने होंगे.
- अब एकाउंट में लॉगइन करें और एप्लीकेशन भरने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर दें.
- अंत में सबमिट का बटन दबा दें और पेज को डाउनलोड भी कर लें.
- इसकी एक हार्डकॉपी संभालकर अपने पास रख लें जो भविष्य में काम आ सकती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI