IGNOU July Admissions 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए जा रहे नए कोर्स को AICTE से मान्यता मिलने के बाद अब छात्र इनमें दाखिला ले सकेंगे. इसमें MBA-MCA कोर्स शामिल हैं. इन कोर्स में मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंशिलय मैनेजमेंट, एचआर, आपरेशनल मैनेजमेंट सहित दो प्रबंधन डिप्लोमा शामिल हैं. इन कोर्स में व्यापार और प्रबंधन की बारीकियां छात्रों को बताई जाती हैं. एमबीए में स्नातक कर चुके छात्र के साथ नौकरीपेशा वाले व्यक्ति भी इन कोर्सों में दाखिला ले सकते हैं. दाखिले के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है.


अधिकारियों के अनुसार जुलाई से छात्र इन कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे. इग्नू के प्रबंधन विषय के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ओपनमैट प्रवेश परीक्षा होती थी, लेकिन बीते वर्ष से व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है. अब इन पाठ्यक्रम में छात्र सीधे दाखिला ले सकते हैं. क्षेत्रीय निदेशक (भोपाल) डा बिनी टाम्स के अनुसार 28 विषयों में प्रबंधन कोर्स संचालित हैं. बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले बैंककर्मियों के लिए एमबीए बैंकिंग फाइनेंस मैनेजमेंट कोर्स भी चलाया जा रहा है. इन सभी कोर्स को एआइसीटीई से मान्यता मिल गई है. उन्होंने बताया कि साफ्टवेयर के क्षेत्र में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए एमसीए कोर्स भी शुरू होने जा रहा है. मान्यता मिलने के बाद इस सत्र से कोर्स में प्रवेश दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि बीसीए और बीएससी इन कंप्यूटर साइंस वाले छात्र प्रवेश ले सकेंगे.


वहीं, उप निदेशक अंशुमान उपाध्याय के अनुसार इन पाठ्यक्रम को अध्ययन केंद्र से भी संचालित किया जा सकेगा. इंदौर, भोपाल और ग्वालियर केंद्र में क्लास लगेंगी. विद्यार्थी इन केंद्रों पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. उनके अनुसार ये कोर्स ऑनलाइन मोड में में भी संचालित होंगे. छात्र इन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.


​​DSEU Job Fair 2022: दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट फेयर में 1600 से ज्यादा छात्रों मिला जॉब ऑफर


​Maharashtra SSC Result 2022: इस दिन तक जारी हो सकता महाराष्ट्र बोर्ड का 10वीं क्लास का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI