IGNOU Admissions: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में एमबीए और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन प्रोसेस को संभाल रही है. आवेदन प्रक्रिया आज 28 फरवरी से शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ignouexams.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च, 2020 है. पहले के शेड्यूल के अनुसार, OPENMAT और बीएड के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू होनी थी. इन एडमिशन के लिए 29 अप्रैल को एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी और परिणाम 8 मई को घोषित किया जाएगा. यह सब NTA द्वारा किया जाएगा, हालांकि, सीटों के आवंटन की जिम्मेदारी इग्नू के पास होगी.
IGNOU Admissions How to Apply-इग्नू 2020 आवेदन फॉर्म ऐसे भरें
1. उम्मीदवारों को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाने की सलाह दी जाती है
2. होमपेज पर उपलब्ध इग्नू एडमिशन लिंक 2020 पर क्लिक करें
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा
4. रजिस्ट्रशन करें और एक आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें
5. अब इस रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड का उपयोग करके आवेदन फॉर्म भरें
6. आवेदन पर फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
7. भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टि पृष्ठ की एक हार्ड कॉपी रखें
इग्नू प्रवेश शुल्क
OPENMAT के लिए, 800 रुपये का शुल्क लागू होगा. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा. पीएचडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 800 रुपये है. इग्नू ने टीईई जून और दिसंबर 2019 के परिणाम के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराने के लिए लिंक को सक्रिय कर दिया है.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI