IGNOU ने जुलाई सेशन 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन फिर बढ़ाई, 30 सितंबर तक करें अप्लाई
इग्नू ने जुलाई सेशन 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर यूजी, पीजी, डिप्लोमा और अन्य कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने इग्नू 2021 जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा या ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर यूजी, पीजी, डिप्लोमा और अन्य कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान रखें कि इग्नू ने सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए आवेदन करने की डेडलाइन नहीं बढ़ाई है.
यह पहली बार नहीं है जब यूनिवर्सिटी ने स्पेसिफिक कोर्सेज के लिए आवेदन करने की डेडलाइन बढ़ाई है. इग्नू ने इससे पहले भी ODL और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को बढ़ाकर 23 सितंबर, 2021 कर दिया था. इससे पहले रजिस्ट्रेशन की तारीख भी 15 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी गई थी.
इग्नू 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन-आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर क्लिक करें जिसमें लिखा है कि, "सभी प्रोग्राम्स के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल जुलाई 2021 सेशन के लिए लिंक (सर्टिफिकेट को छोड़कर) 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है."
- इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी
- ODL कोर्सेज के लिए आवेदन करने के लिए ignouadmission.samarth.edu.in पर क्लिक करना होगा
- ऑनलाइन कोर्सेज के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ignouiop.samarth.edu.in पर क्लिक करना होगा.
- अब सबसे पहले अपना नाम, मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा, इसके बाद आवेदन पत्र भरना होगा.
- उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या क्रेडिट या डेबिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन कर सकते हैं.
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर रखना चाहिए.
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
प्रोग्राम के लिए आवेदन करते समय, उम्मीदवारों के पास ये डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए. जिसमें स्कैन की गई तस्वीर, स्कैन किए गए हस्ताक्षर, आयु प्रमाण की एक प्रति शामिल है. उम्मीदवारों के पास एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस की भी स्कैन कॉपी होनी चाहिए. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. उम्मीदवारों ये भी ध्यान रखें की स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर 100 केबी से कम होना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Odisha HSC Exam 2023: ओडिशा HSC परीक्षा 2023 की आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI