एक्सप्लोरर
Advertisement
IGNOU June TEE 2020: इग्नू में असाइनमेंट जमा करने की तिथि बढ़कर हुई 31 मई
इदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जून में होने वाली टर्म इंड एग्जाम 2020 (TEE June 2020) हेतु असाइनमेंट जमा करने की तिथि को आगे बढ़ाया.
IGNOU June TEE 2020: देश में चल रहे लॉक डाउन को देखते हुए इदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ऐसे छात्रों के लिए असाइनमेंट जमा करने अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया है कि जो छात्र जून 2020 में आयोजित होने वाले टर्म इंड एग्जामिनेशन में प्रतिभाग करने जा रहे हैं. इग्नू ने इन छात्रों हेतु असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2020 निर्धारित किया है. अर्थात जून 2020 में आयोजित होने वाले टर्म इंड एग्जामिनेशन में प्रतिभाग करने वाले छात्र अब अपने असाइनमेंट 31 मई 2020 तक जमा कर सकते हैं.
असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने सम्बन्धी ऑफिसियल जानकारी इग्नू के ऑफिसियल लिंक पर प्राप्त की जा सकती है.
आपको बता दें कि इग्नू अपने छात्रों को पाठ्यक्रम से सम्बंधित असाइनमेंट छात्रों को भेजता है. इस असाइनमेंट को छात्रों को अपने घर पर रहते हुए पूरा करना होता है. पूरा असाइनमेंट हाथों से ही लिखा जाता है. तत्पश्चात इस असाइनमेंट को निर्धारित सेंटर पर भेज दिया जाता है जहाँ पर इसका मूल्याङ्कन किया जाता है.
छात्र यह ध्यान रखें कि असाइनमेंट का भी अंक अथवा ग्रेड अंतिम परीक्षाफल में जुड़ता है. परन्तु इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इग्नू के सारे सेंटर बंद चल रहे हैं जिसके कारण जून 2020 टर्म इंड एग्जामिनेशन देने वाले छात्रों को यह असाइनमेंट ऑनलाइन ही भेजना है.
छात्र अपने असाइनमेंट इस प्रकार भेज सकते हैं-
सर्व प्रथम छात्र यह जान लें कि उन्हें अपने असाइनमेंट केवल और केवल प्लेन पेपर पर हाथों से लिखना है. असाइनमेंट पूरा होने पर छात्र उस हस्तलिखित असाइनमेंट को स्कैन कर लेंगे. स्कैन करने के पश्चात् छात्र उस स्कैन किये हुए मटेरियल या फाइल को ई-मेल के माध्यम से अपने निर्धारित या सम्बंधित रीजनल सेंटर पर भेज देंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion