IGNOU में अब AICTE अप्रूव्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
इग्नू ने AICTE-अप्रूव्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस की घोषणा कर दी है. MBA, MBF में अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स अब ऑनलाइन मोड में आवेदन जमा कर सकते हैं.
इग्नू ने अपने AICTE-अप्रूव्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की घोषणा कर दी है.मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बैंकिंग एंड फाइनेंस) (MBF) में अप्लाई करने वाले छात्र अपने आवेदन ऑनलाइन मोड में जमा कर सकेंगे.
प्रोग्राम्स की डिटेल्स जैसे एलिजिबिलिटी, ड्यूरेशन, फीस, कोर्स आदि ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in पर उपलब्ध हैं.ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 है.
PG डिप्लोमा प्रोग्राम भी ऑफर कर रही है यूनिवर्सिटी
एमबीए कार्यक्रमों के अलावा, ओपन यूनिवर्सिटी मैनजमेंट में विभिन्न पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम भी ऑफर कर रही है. प्रस्तावित कार्यक्रमों में पीजी डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट (PGDMM), पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट (PGDFM), पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (PGDHRM) और पीजी डिप्लोमा इन ऑपरेशंस मैनेजमेंट (PGDOM) शामिल हैं. पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2021 है.
इग्नू ने छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की वैलिडिटी भी बढ़ाई
इग्नू ने उन छात्रों के लिए भी रजिस्ट्रेशन की वैलिडिटी बढ़ा दी है जिनका पंजीकरण जून 2021 में समाप्त हो गया था और जिन्होंने इवैल्यूएशन कंपोनेंट्स में से कोई भी पूरा नहीं किया है, यानी लैब कोर्स, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट, शोध प्रबंध, इंटर्नशिप और फील्डवर्क जर्नल (प्रैक्टिकम) के प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन. कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए एक स्पेशल केस के रूप में वैलिडिटी दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें
Bank Recruitment 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की 190 पदों पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)