IGNOU December TEE 2020 Exam Form Released: इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ने इग्नू दिसंबर टीईई परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हों वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले रजिस्ट्रेशन करा लें. ऐसा करने के लिए उन्हें इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका एड्रेस है – ignou.ac.in. इस पर लॉगइन करके कैंडिडेट्स इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन परीक्षा के लिए अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2020 है.


 


अगर जून में नहीं दे पाए परीक्षा तो अब दें –


जहां एक तरफ इग्नू ने दिसंबर टीईई परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ कर दिए हैं, वहीं इसके लिए जरूरी निर्देश और गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं. इन निर्देशों में दी जानकारी के अनुसार वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इग्नू जून 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन कोविड के कारण या अन्य किसी कारण से परीक्षा देने नहीं आ पाए, वे अब दिसंबर टीईई एग्जाम के अंतर्गत परीक्षा दे सकते हैं. ऐसे स्टूडेंट्स को फिर से आवेदन फीस भरने की जरूरत नहीं है. वे पिछली फीस के साथ ही दिसंबर सेशन की परीक्षा देने के लिए एलिजिबल हैं.


फिर से दे सकते हैं जून सेशन के स्टूडेंट्स परीक्षा –


जून सेशन के स्टूडेंट्स के लिए दूसरी जरूरी जानकारी यह है कि अगर उन्होंने जून सेशन की परीक्षा दे दी है लेकिन फिर से दिसंबर सेशन की परीक्षा देना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं. हालांकि री-एग्जाम वाले कैंडिडेट्स को फिर से फॉर्म तो भरना ही होगा साथ ही फिर से नॉन-रिफंडेबल एप्लीकेशन फीस भी देनी होगी.


 


परीक्षा तारीखों के संबंध में अभी नहीं है कोई सूचना –


जहां तक एग्जाम डेट्स का सवाल है तो अभी इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है. दरअसल कोविड की वजह से माहौल में इतनी अस्थिरता है कि परीक्षा तारीखों के संबंध में जोरदारी से अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. इसी के साथ एडमिट कार्ड रिलीज के विषय में भी अभी कोई जानकारी नहीं है पर ऐसी आशा है कि परीक्षा के कम से कम एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए जाएंगे. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा अपडेट्स के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें.



CBSE को दिल्ली हाईकोर्ट का सुझावः 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट्स में नेम, सरनेम आदि बदलने की दें अनुमति


IAS Success Story: दो बार हुईं असफल पर नहीं मानी हार, तीसरी बार में बन गईं आयुषी UPSC टॉपर   


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI