IGNOU UG/PG Admissions 2021 : अगर आप इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, लेकिन किसी वजह से दाखिले से चूक गए हैं तो आपके लिए एक और मौका है. IGNOU मैनेजमेंट ने जुलाई 2021 सेशन के तहत अंडर ग्रेजुएशन (UG) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) में दाखिले की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 22 नवंबर 2021 रखी गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 30 नवंबर 2021 कर दिया गया है. ऐसे में अब उन लोगों के लिए दाखिले का एक और मौका बन गया है जो अब तक एडमिशन नहीं करा पाए थे. आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन एडमिशन के लिए आवेदन.
सेमेस्टर एग्जाम के लिए दाखिले बंद
इग्नू की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि एडमिशन की डेट ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के उन कोर्स के लिए बढ़ाई गई है, जिनमें सेमेस्टर एग्जाम सिस्टम का कॉन्सेप्ट नहीं है. सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा के किसी भी कोर्स के लिए दाखिले की तारीख नहीं बढ़ाई गई है। इनमें दाखिला बंद हो चुका है।
इस तरह कराएं यूजी और पीजी कोर्स के लिए आवेदन
- सबसे पहले इग्नू की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in या www.ignou.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा यानी रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- अब फिर से लॉगिन करें और बेसिक डिटेल भरें.
- अब कोर्स चुनें और फिर अकैडमिक जानकारी भरें.
- जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद फीस जमा करें.
- फीस जमा करने के बाद रीसिप्ट डाउनलोड करके रख लें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI