IGNOU TEE Exam: IGNOU ने बढ़ाई असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट, देखें डिटेल
IGNOU Assignment: नए शेड्यूल के मुताबिक, उम्मीदवारों के पास अब अपने असाइनमेंट जमा करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय है.
IGNOU Assignment Submission: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इग्नू टीईई दिसंबर 2022 (IGNOU TEE December 2022) के लिए असाइनमेंट जमा करने की तारीख बढ़ा दी है. टर्म एंड परीक्षा के असाइनमेंट जमा करने का नया शेड्यूल अब इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट - ignou.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है. छात्र शेड्यूल की जांच आधिकारिक इग्नू वेबसाइट पर जाकर और फिर होम पेज पर 'न्यूज एंड अनाउंसमेंट' हेडर के तहत मौजूद नोटिस लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं.
31 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं असाइनमेंट
नए शेड्यूल के अनुसार, छात्र अब अपने असाइनमेंट जमा को 31 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं. आधिकारिक इग्नू नोटिस कहा गया है कि, सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ, टर्म एंड परीक्षा परीक्षा, दिसंबर-2022 के लिए असाइनमेंट (हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों में) जमा करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है.
परीक्षा फॉरम भरने की आखिरी तारीख भी 31 अक्टूबर
इसके अलावा टीईई दिसंबर 2022 परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख का भी खुलासा कर दिया गया है. उम्मीदवारों के पास अब अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय है. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये जमा करने होंगे और विलंब शुल्क 1100 रुपये है.
विश्वविद्यालय ने यह भी कहा है कि विश्वविद्यालय छात्रों को उनके द्वारा चुने गए परीक्षा केंद्र में समायोजित करने का प्रयास करेगा. यदि केंद्र पर सीट समाप्त हो जाती हैं, तो छात्र उसी क्षेत्रीय केंद्र के अधिकार क्षेत्र में निकटतम/वैकल्पिक परीक्षा केंद्र चुन सकता है. हालांकि, विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि उसे कोविड -19 प्रोटोकॉल या किसी अन्य कारण से छात्रों को एक परीक्षा केंद्र से दूसरे परीक्षा केंद्र में ट्रांसफर करने का अधिकार है.
ये भी पढे़ं-
Bank Jobs 2022: अक्टूबर में इन बैंकों में होगी बंपर भर्ती, देखें कैसे करें आवेदन और डिटेल्स
Railway Jobs 2022: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट पास के लिए रेलवे में निकली भर्ती, यहां देखें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI