IGNOU December TEE 2022 Last Date Extended: इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिंसबर टर्म एंड एग्जामिनेशन, टीईई 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक इग्नू के दिसंबर टीईई एग्जाम के लिए आवेदन न कर पाए हों वे अब अप्लाई कर सकते हैं. अब दिसंबर टीईई परीक्षा के लिए 10 नवंबर 2022 तक आवेदन किया जा सकता है. इस बारे में आधिकारिक नोटिस देखने के लिए कैंडिडेट्स इग्नू की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – ignou.ac.in


बिना लेट फीस के भर सकते हैं फॉर्म


इग्नू ने नोटिस में साफ कहा है कि 10 नवंबर तक दिसंबर टीईई के लिए फॉर्म बिना लेट फीस के भर सकते हैं. इसके लिए कोर्स की फीस 200 रुपए तय की गई है. वहीं वे कैंडिडेट्स जो तय समय के बाद फॉर्म भरेंगे उन्हें लेट फीस के रूप में 1100 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. इसलिए बेहतर होगा कि तय समय के अंदर ही आवेदन कर दें और लेट फीस देने से बचें.


इन डेट्स पर होगा एग्जाम


यूनिवर्सिटी द्वारा पहले जारी शेड्यूल के मुताबिक दिसंबर टीईई परीक्षा का आयोजन 02 दिसंबर से 05 जनवरी 2022 के बीच किया जाएगा. विश्वविद्यालय ये कोशिश करेगा कि जिस कैंडिडेट ने जो एग्जाम सेंटर चुना है उसे वही केंद्र दिया जाए. विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए कैंडिडेट्स इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


जुलाई 2022 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी –


इग्नू ने जुलाई 2022 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. अब कैंडिडेट्स 07 नवंबर 2022 तक इग्नू जुलाई 2022 सेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस बाबत ट्वीट करते हुए इग्नू ने लिखा कि, ‘जुलाई 2022 सत्र के लिए नए प्रवेश (प्रमाण पत्र और सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर) की अंतिम तिथि 07 नवंबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है.’


कैसे करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - “ Fresh Admission for PG and UG Programme, both for Online and ODL mode ( except certificate and semester-based Programme) has been extended till 7th November 2022”.

  • यहां अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • अब अपना एप्लीकेशन भरें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट निकालकर रख लें.


यह भी पढ़ें: SSC CGL Tier 1 परीक्षा की तारीखें घोषित 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI