IGNOU ने TEE जून 2021 के लिए असाइनमेंट जमा करने की डेडलाइन बढ़ाई, जानें कब है लास्ट डेट
इग्नू ने टीईई जून 2021 के लिए असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स 31 मई को या उससे पहले अपने असाइनमेंट जमा कर सकते हैं.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने इग्नू टीईई जून 2021 के लिए असाइनमेंट जमा करने की डेडलाइन बढ़ा दी है. इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिस के अंतिम तारीख 31 मई तक बढ़ा दी गई है. यानी सभी कोर्सेस के उम्मीदवार 31 मई को या उससे पहले अपने असाइनमेंट जमा कर सकते हैं.
इग्नू ने डेडलाइन बढ़ाने की जानकारी ट्वीट कर भी दी
इग्नू के ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है, "टर्म-एंड एग्जामिनेशन के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि, जून 2021, ऑनलाइन और ऑफलाइन (फिजिकल) सबमिशन, को 31 मई, 2021 तक बढ़ा दिया गया है." इग्नू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी ट्वीट भी की है.
15 जून से इग्नू की यूजी और पीजी परीक्षाएं भी होंगी
इग्नू ने 15 जून से अंडर ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) परीक्षा भी निर्धारित की है. इस परीक्षा का समापन 19 जुलाई को शैक्षणिक सेमेस्टर 2020-21 के लिए होगा. इग्नू के लिए यूजी और पीजी परीक्षा दो सत्रों, सुबह और शाम को आयोजित की जाएगी. फिलहाल कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरी एहतियात और सावधानी का ख्याल रखकर परीक्षा की तैयारी की जा रही है.
जनवरी 2021 सेशन के लिए आवेदन करने की डेडलाइन बढ़ाई गई
ओपन यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2021 सेशन के लिए आवेदन करने की समय सीमा भी बढ़ा दी है. आवेदन पत्र जमा करने की नई समय सीमा 30 अप्रैल है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश: 20 मई तक वर्क फ्रॉम होम करेंगे सरकारी स्कूल के टीचर्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI