इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2021 टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट फिर से बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय ने कहा कि छात्र अपना असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, शोध प्रबंध और अन्य रिपोर्ट 15 जुलाई तक जमा कर सकते हैं. इग्नू ने जून 2021 TEE एग्जाम फॉर्म जमा करने की डेडलाइन भी 9 जुलाई तक बढ़ा दी है.पहले, इग्नू जून टीईई असाइनमेंट और परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून थी.


इग्नू ने लास्ट डेट बढ़ाने को लेकर ट्वीट भी किया


इग्नू ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है कि, “इग्नू ने असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, निबंध, इंटर्नशिप, फील्ड वर्क जर्नल, आदि के ऑनलाइन / फिजिकल जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई  2021 तक बढ़ा दी है. TEE  जून 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2021 तक बढ़ा दी गई है. ”



ऐसे करें असाइनमेंट जमा


असाइनमेंट जमा करने के लिए, शिक्षार्थियों को अपना एनरोलमेंट नंबर, प्रोग्राम का नाम और जन्म तिथि के साथ इग्नू की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. इग्नू ने कहा है कि, "शिक्षार्थी यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि ऑनलाइन मोड के माध्यम से फाइनल प्रोजेक्ट जमा करते समय, प्रपोजल प्रोफार्मा को ओरिजनली अप्रूव किया गया हो, साथ ही "सिनोप्सिस" और प्रोजेक्ट गाइट का बायोडाटा और ओरिजनल सर्टिफिकेट पर छात्र और प्रोजेक्ट गाइड दोनों द्वारा तारीख के साथ विधिवत हस्ताक्षर किए गए हों.


प्रोजेक्ट की डिजिटल कॉपियां अपलोड करते समय शिक्षार्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि स्कैन किए गए पेज स्पष्ट हैं और धुंधले नहीं हैं, अनुक्रम सही है, पेज अच्छी तरह से पब्लिश हैं, और पेजों का ओरिएंटेशन समान है.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: बेसिक्स को किया मजबूत और इस रणनीति से गुंजन द्विवेदी ने यूपीएससी में हासिल की सफलता


IAS Success Story: कठिन लगने वाले विषयों पर किया सबसे ज्यादा फोकस और इस तरह अमित काले बने आईएएस अफसर


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI