इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) 2021 के लिए असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय ने कहा कि टीईई जून 2021 के लिए शिक्षार्थी अपने असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, इंटर्नशिप, फील्डवर्क जर्नल, शोध प्रबंध आदि 15 जून तक जमा कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 31 मई थी.
इग्नू ने ट्वीट कर दी जानकारी
विश्वविद्यालय ने इस संबंध में ट्वीट कर भी जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी ने ट्वीट में लिखा है कि, "इग्नू ने टीईई, जून 2021 के लिए असाइनमेंट / प्रोजेक्ट रिपोर्ट / इंटर्नशिप / फील्ड वर्क जर्नल / आदि जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2021 तक बढ़ा दी है."
छात्र असाइनमेंट जमा करने की तारीख बढ़ाए जाने की कर रहे मांग
बता दें कि कुछ छात्र अंतिम तारीख बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे. दरअसल इनमें से कुछ स्टूडेंट्स का कहना था कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से असाइनमेंट या प्रोजेक्ट जमा करने की अंतिम तिथि बढाई जाए. वहीं कुछ का कहना था कि वे चक्रवात यास से प्रभावित हैं और इसलिए विस्तार की आवश्यकता है. जबकि कुछ स्टूडेंट्स ने अनुरोध किया कि उन्हें स्टडी मैटिरियल और असाइनमेंट बुकलेट्स नहीं मिली हैं इस वजह से असाइनमेंट या प्रोजेक्ट आदि जमा करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया जाया.
वहीं यूनिवर्सिटी ने भी छात्रों की मांग को मानते हुए अब असाइनमेंट जमा करने की तारीख को आखिरकार 15 जून तक बढ़ा दिया है. जिन छात्रों ने अभी तक अपने प्रोजेक्ट/ असाइमेंट/ रिपोर्ट्स आदि सबमिट नहीं कराए हैं अब उनके पास मौका है कि वे 15 जून तक या उससे पहले जमा करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली में जल्द शुरू होगा 'BTech इन एनर्जी इंजीनियरिंग' में नया कोर्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI