IGNOU Admission 2023: ODL और ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई
IGNOU July Admission: इग्नू ने जुलाई 2023 सेशन के लिए ऑनलाइन और ओडिएल प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. अब इस डेट तक भर सकते हैं फॉर्म.
![IGNOU Admission 2023: ODL और ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई IGNOU Extends Last Date To Apply for July 2023 Session for online and ODL Programmes Till 15 July IGNOU Admission 2023: ODL और ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/02/afc2385b652715d7258da4edd11e227d1688290830090140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IGNOU July 2023 Admission Last Date Extended: इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ने जुलाई 2023 सेशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. ये सुविधा ऑनलाइन और ओडिएल दोनों तरह के कोर्स के लिए दी जा रही है. अब इग्नू के ऑनलाइन, ओडिएल/डिस्टेंस प्रोग्राम के लिए 15 जुलाई 2023 तक आवेदन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ignou.ac.in. फॉर्म भरने से पहले कैंडिडेट्स निर्देश जरूर ध्यान से पढ़ लें क्योंकि एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद फीस वापस नहीं होगी.
यहां से करें आवेदन
इग्नू की ऑफीशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन और ओडीएल कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए इन दो आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है जिनका पता ये है – ignouadmission.samarth.edu.in और ignouiop.samarth.edu.in
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिनका पता ऊपर दिया हुआ है. कोर्स के हिसाब से वेबसाइट चुन सकते हैं.
- यहां फ्रेश एप्लीकेशन करने वालों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
- यहां जुलाई 2023 सेशन रजिस्ट्रेशन नाम के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें, फीस जमा करें और जो भी डॉक्यूमेंट्स मांगे जा रहे हों, सभी को अपलोड करें. तय शुल्क भरें.
- अंत में एप्लीकेशन सबमिट कर दें और इसकी एक कॉपी अपने पास जरूर रख लें.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
आवेदन के समय कैंडिडेट्स को जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी उनके नाम इस प्रकार हैं – फोटोग्राफ, सिग्नेचर, जरूरी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन दर्शाते हुए कागजात, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (अगर लागू होता है तो). फीस का पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ही होगा. अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
यह भी पढ़ें: CUET UG 2023 की रिवाइज्ड प्रोविजनल आंसर-की जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)