IGNOU for PhD and OPENMAT: इग्नू पीएचडी एवं एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
एनटीए ने इग्नू में पीएचडी एवं एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि में किया गया बदलाव. अंतिम तिथि हुई 30 अप्रैल 2020
IGNOU PhD and OPENMAT: इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में वर्ष 2020 के लिए पीएचडी एवं एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन की लास्ट डेट को एनटीए द्वारा बढ़ाकर 30 अप्रैल 2020 कर दिया गया है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च 2020 थी. इस सम्बन्ध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 27 मार्च 2020 को एक पब्लिक नोटिस जारी किया गया, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च 2020 से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2020 तक कर दिया गया है. इस पब्लिक नोटिस में यह भी कहा गया है कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें अपने आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन अथवा सुधार करना है तो वे अभ्यर्थी 1 मई 2020 एवं 2 मई 2020 को अपना संशोधन अथवा सुधार कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अर्थात एनटीए को भारत सरकार के कैबिनेट की मंजूरी वर्ष 2017 के नवम्बर माह में प्रदान की गयी थी. यही एनटीए अब जेईई, नीट, नेट एवं अन्य कई प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन करवाती है.
इग्नू के पीएचडी एवं ओपेनमैट कोर्सों में आवेदन करने हेतु न्यूनतम शैक्षिक अर्हता पर एक नजर
इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी से सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी 55% अंकों के साथ जबकि एससी / एसटी / ओबीसी वर्ग का अभ्यर्थी 50% अंकों के साथ सम्बंधित विषय में परास्नातक अथवा इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो.
इग्नू ओपेनमैट प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता
अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज या संस्थान से जनरल के लिए 50% तथा आरक्षित वर्ग के लिए 45% अंकों के साथ चार्टर्ड एकाउंटेंसी या कॉस्ट एकाउंटेंसी या कंपनी सेक्रेटरी सहित कोई भी स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI