IGNOU June TEE 2022 exam: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) जून 2022 टीईई परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. विद्यार्थी अब 30 जून यानी कल तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. छात्रों को 30 जून तक कोई भी अतिरिक्त फीस नहीं देनी होगी. इससे पहले, इग्नू टीईई जून 2022 परीक्षा फॉर्म भरने और जमा करने की अंतिम तिथि बिना लेट फीस के 25 जून थी.
आवेदकों को इग्नू 2022 परीक्षा शुल्क प्रत्येक थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार इग्नू परीक्षा फॉर्म के शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं. तय अवधि में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म नहीं भरने पर 1 से 10 जुलाई तक 1100 रुपये सहित 200 रुपये विलंब शुल्क फीस देनी होगी.
जानें कैसे करें आवेदन
- आधिकारिक इग्नू वेबसाइट – ignou.ac.in पर जाएं.
- “जून 2022 टीईई के लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने” के लिए देखें.
- ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए सामान्य निर्देशों को पढ़ें.
- ‘ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें.
- अपना प्रोग्राम कोड, नामांकन संख्या टाइप करें और अपना परीक्षा केंद्र क्षेत्र चुनें. फिर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
जानें कब होगी परीक्षा
इग्नू जून 2022 टीईई परीक्षा 22 जुलाई से शुरू होगी और 05 सितंबर, 2022 को समाप्त होगी. छात्रों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से लगभग 7 से 10 दिन पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI