देश में कोरोना के प्रकोप की वजह से लगाए गए कोविड-19 प्रतिबंधों की वजह से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू)आज आयोजित किए जा रहे दीक्षांत समारोह की मेजबानी ऑनलाइन ही करेगा. गौरतलब है कि 34वें दीक्षांत समारोह में इस साल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हो रहे 2.35 लाख से अधिक छात्रों को डिग्री, प्रमाण पत्र और डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा.


11 बजे शुरु होगा दीक्षांत समारोह


बता दें कि वर्चुअल आयोजित किए जा रहे दीक्षांत समारोह को सुबह 11 बजे से इग्नू के ज्ञान दर्शन चैनल, स्वयं प्रभा चैनल - चैनल नंबर 17, 18, 19 और 20 पर इग्नू द्वारा प्रबंधित किया जाएगा और इग्नू के फेसबुक पेज पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.


केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ होंगे चीफ गेस्ट


केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ओपन विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. बता दें कि टीईई दिसंबर 2019 और जून 2020 में अपनी डिग्री या डिप्लोमा कार्यक्रम पूरा कर चुके छात्रों को दीक्षांत समारोह के पार्ट के रूप में उनकी डिग्री से सम्मानित किया जाएगा.


विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा था कि, छात्रों को प्रत्येक सर्टिफिकेट के लिए 600 रुपये जमा करने थे. “विश्वविद्यालय ने पीजी सर्टिफिकेट, और प्रमाण पत्र कोर्सेस के लिए 200 रुपये की फीस लेने का फैसला किया था. वहीं मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, पीएचडी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए दीक्षांत समारोह का शुल्क प्रति प्रमाणपत्र 600 रुपये के पिछले फीस के समान ही रहेगा. ”


पिछले साल दीक्षांत समारोह में 2 लाख से ज्यादा डिग्री दी गई थी


बता दें कि 2020 में, 17 फरवरी को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था. इग्नू ने अपने-अपने कार्यक्रमों में सफल छात्रों को दीक्षांत समारोह में 2 लाख से अधिक डिग्री, डिप्लोमा, और प्रमाण पत्र प्रदान किए थे. इस दौरान 50 से अधिक मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया गया था. पिछले साल भी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ दीक्षांत समारोह के चीफ गेस्ट थे. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने दीक्षांत समारोह में अपने संबोधन में सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा था कि उनके द्वारा अर्जित की गई उपलब्धि शिक्षकों, और अभिभावकों के आशीर्वाद की वजह है, जिन्होंने उन्हें इसे हासिल करने में मार्गदर्शन और सुविधा प्रदान की है.


ये भी पढ़ें


SBI ने स्पेशलिस्ट कैडर आफिसर के 149 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, जानें इससे जुड़ी सभी डिटेल्स


IGCAR Recruitment 2021: 337 ग्रुप ए, ग्रुप सी और स्टाइपेंड की भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI