IGNOU July Session 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने फिर से इग्नू जुलाई 2022 सभी पाठ्यक्रमों के के पुन: पंजीकरण की समय सीमा 31 जुलाई तक बढ़ा दी है. इससे पहले ये तारीख 15 जुलाई थी. विश्वविद्यालय ने 20 मई से इग्नू जुलाई 2022 पुन: पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की. उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें. उम्मीदवार फॉर्म जमा करने के 30 दिनों के बाद इग्नू के पुन: पंजीकरण की स्थिति की जांच कर सकते हैं. इग्नू पुन: पंजीकरण फॉर्म जमा किए बिना किसी भी छात्र को अगले सेमेस्टर या शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
ये सुविधा उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने पहले से ही विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले चुके हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यदि वे अगले सत्र में अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो वे अपने आवेदन अंतिम तारीख तक जमा कर दें. इसके अलावा जो छात्र वर्तमान में विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित किसी भी पाठ्यक्रम और कार्यक्रमों में नामांकित हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा से पहले पुन: नामांकन प्रक्रिया समाप्त कर लें. आवेदकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी उम्मीदवार को पुन: पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा किए बिना अगले सेमेस्टर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
ऐसे करें री-रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट https://ignou.samarth.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब उम्मीदवार री-रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपना नामांकन आईडी और प्रोग्राम कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें.
स्टेप 5: अब उम्मीदवार फाइनल पेज को डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार फाइनल पेज का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI