(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IGNOU July 2024 Admission: इग्नू जुलाई सेशन में दाखिला लेने का स्टूडेंट्स के पास एक और मौका! इस दिन तक बढ़ाई गई लास्ट डेट
IGNOU July Admission: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने ओडीएल जुलाई 2024 एडमिशन साइकिल के प्रवेश आमंत्रित किए थे. जिसकी लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.
IGNOU July 2024 ODL Admission: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा (ODL) कार्यक्रमों के लिए जुलाई 2024 एडमिशन साइकिल के लिए रजिस्ट्रेशन डेट को आगे बढ़ा दिया है. पात्र और इच्छुक छात्र को 31 जुलाई से पहले आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से आवेदन करना होगा. बताते चलें कि इससे पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 15 जुलाई तक थी. जिसे आगे बढ़ा दिया गया है. इस एडमिशन साइकिल के जरिए मास्टर, ग्रेजुएट, डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश मिलेगा. अभ्यर्थी अप्लाई करने की यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
इग्नू ने कई कोर्सेज के लिए रिफंड नीति के अनुसार नियम बनाए हैं. यदि कोई कैंडिडेट आवेदन पुष्टि से पहले आवेदन रद्द करता है, तो उसे पूरी फीस वापस मिल जाएगी. यदि कैंडिडेट आवेदन पुष्टि के बाद आवेदन रद्द करता है, तो उसे प्रोग्राम फीस के 15% के बराबर राशि या कम से कम 2,000 रुपये का भुगतान दंड स्वरुप काट लिया जाएगा.
आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि “स्टूडेंट्स नेम” 8 से 16 अक्षरों के बीच हो. पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण भरना होगा. प्रवेश के लिए पंजीकरण करते समय जरूरी दस्तावेजों स्कैन की गई प्रति अपलोड करनी होगी.
IGNOU July 2024 ODL Admission: इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- स्कैन किए गए फोटोग्राफ (100 केबी से कम)
- स्कैन किए गए सिग्नेचर (100 केबी से कम)
- शैक्षिक योग्यता की स्कैन की गई कॉपी (200 KB से कम)
- अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी (200 केबी से कम)
IGNOU July 2024 ODL Admission: इस तरह करें अप्लाई
- स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार इग्नू जुलाई 2024 प्रवेश लिंक पर जाएं.
- स्टेप 3: फिर होमपेज पर दिए गए ओडीएल प्रोग्राम विकल्प पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI