IGNOU July Admission 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई एडमिशन 2021 की लास्ट डेट बढ़ा दी है. दरअसल लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक IGNOU ने ऑनलाइन कार्यक्रमों और ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग या ODL के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. कोर्सेज के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट अब 11 अक्टूबर 2021 है. इग्नू में एडमिशन को लेकर ज्यादा डिटेल में जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ली जा सकती है.
UG, PG दोनों प्रोग्राम के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी हैं
उम्मीदवार ध्यान दें कि अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों प्रोग्राम्स के लिए ODL और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. हालांकि सर्टिफिकेट कोर्स की डेडलाइन को आगे नहीं बढ़ाया गया है. वैसे यह पहली बार नहीं है जब इग्नू ने आवेदन की तारीख बढ़ाई है. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी गई थी.
इग्नू जुलाई एडमिशन 2021 के लिए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
- अब उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "सभी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल जुलाई 2021 सेशन के लिए लिंक (सर्टिफिकेट को छोड़कर) 11 अक्टूबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है."
- इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी. यहां दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके ODL कार्यक्रम और ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर जरूरी डिटेल्स के साथ आवेदन पत्र भरना होगा.
- शुल्क भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है.
- उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी भी रखनी चाहिए.
गौरतलब है कि इस साल, इग्नू ने एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए कई नए कोर्स लॉन्च किए हैं. उनमें से कुछ बी.ए. इन परफॉर्मिंग आर्ट, उर्दू कार्यक्रम और अन्य शामिल हैं. उम्मीदवारों ध्यान रखें कि आवेदन पत्र भरते समय अपने डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटोग्राफ, आयु प्रमाण, शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र और अन्य तैयार रखें.
ये भी पढ़ें
NEET 2021 Phase 2 Registration: फेज 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 अक्टूबर तक खुलेगी आवेदन विंडो
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI