IGNOU July Admission 2022 के लिए फिर बढ़ी आवेदन की लास्ट डेट, इस तारीख तक करें रजिस्ट्रेशन
IGNOU July 2022 Admission: यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए नए एडमिशन के लिए लास्ट तारीख को 31 अक्टूबर 2022 तक बढ़ा दिया गया है.
![IGNOU July Admission 2022 के लिए फिर बढ़ी आवेदन की लास्ट डेट, इस तारीख तक करें रजिस्ट्रेशन IGNOU July Admission 2022 application date again extended apply till 31 october at ignou.ac.in IGNOU July Admission 2022 के लिए फिर बढ़ी आवेदन की लास्ट डेट, इस तारीख तक करें रजिस्ट्रेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/28/b1a36fc32ce59e04db43f9e3bd8bd0be1666956134595552_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IGNOU July Admission Last Date: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई प्रवेश 2022 (July 2022 Admission) की अंतिम तारीख को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया है. जो उम्मीदवार इग्नू में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वो 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. इग्नू ने स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है.
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन और ओडीएल मोड (प्रमाण पत्र और सेमेस्टर-आधारित कार्यक्रम को छोड़कर), पीजी और यूजी कार्यक्रम के लिए नए एडमिशन अब 31 अक्टूबर 2022 तक किए जाएंगे. उम्मीदवार जो प्रवेश के ऑनलाइन या ओडीएल मोड के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे इग्नू प्रवेश की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर एडमिशन ले सकते हैं.
इग्नू जुलाई प्रवेश 2022 आवेदन फीस
इग्नू प्रवेश 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा, अधिक जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
इग्नू जुलाई प्रवेश 2022: आवेदन कैसे करें
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, हम उन स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं जिनके माध्यम से उम्मीदवार इग्नू जुलाई प्रवेश 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं
- नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें अन्यथा लॉगिन करें
- अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें
- इग्नू एडमिशन पोर्टल पर पहुंचने पर, आवेदन पत्र की जांच करें
- इग्नू जुलाई सत्र 2022 आवेदन पत्र भरें
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स और जानकारी अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
- एक प्रिंट आउट लें और उसे आगे के लिए सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 1200 से ज्यादा पद पर निकली वैकेंसी के लिए फटाफट करें आवेदन, 90 हजार से ज्यादा मिलेगा वेतन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)