IGNOU: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई यूजी और पीजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तारीख
IGNOU Admission 2022: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने ओडीएल और ऑनलाइन यूजी व पीजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है.
IGNOU July Admission 2022: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2022 सत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है. अब छात्र अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए आखिरी तारीख 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. ओडीएल कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए छात्र को ignouadmission.samarth.edu पर जाना होगा.
सेमेस्टर और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के लिए दाखिला प्रक्रिया बंद की जा चुकी है. अब छात्र इग्नू के ओडीएल और ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 10 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं. इग्नू ने कहा है कि जुलाई 2022 सत्र के लिए ऑनलाइन और ओडीएल मोड दोनों के लिए सभी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. पहले आखिरी तारीख 30 सितंबर 2022 थी.
किस तरह कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in या ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अब छात्र जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और फॉर्म सबमिट करें
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड करें
- स्टेप 5: अंत में छात्र डाउनलोड किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें
उधर, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने इग्नू टीईई दिसंबर 2022 के लिए असाइनमेंट सबमिशन की तारीख को बढ़ा दिया है. असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तारीख अब 31 अक्टूबर 2022 है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर में टर्म एंड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक साइट पर आधिकारिक नोटिस चेक कर सकते हैं.
कैसे जमा करें असाइनमेंट
- सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर जाएं
- अब होम पेज पर उपलब्ध इग्नू टीईई दिसंबर 2022 लिंक पर क्लिक करें
- फिर असाइनमेंट सबमिट करें और सबमिट पर क्लिक करें
- इसके बाद उम्मीदवार उस पेज को डाउनलोड करें और उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें
Delhi University: डीयू के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए अब तक 2 लाख ने किया आवेदन, जानें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI