IGNOU July Admission 2020: इग्नू में जुलाई सेशन के लिए एडमिशन और रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, पढ़ें डिटेल्स
इग्नू ने जुलाई सेशन के लिए एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. स्टूडेंट्स अब 16 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
IGNOU July Admission 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (आईजीएनओयू) या इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई- 2020 सेशन के लिए एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन की डेट को 16 अगस्त 2020 तक के लिए आगे बढ़ा दिया है. ऐसे स्टूडेंट्स जो किन्हीं कारणों से जुलाई-2020 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे वे स्टूडेंट्स अब 16 अगस्त 2020 तक इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की डेट को आगे बढ़ाने का फैसला कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से लिया गया है. इससे पहले जुलाई- 2020 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 जुलाई 2020 तय की गई थी.
स्टूडेंट्स इन कोर्सेज में कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन- आपकी जानकरी के बता दें कि इग्नू ग्रेजुएट्स, पोस्ट ग्रेजुएट्स, डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट, पीजीडी इन रूरल डेवलपमेंट, पीजी सर्टिफिकेट इन एडल्ट एजुकेशन सहित कई अन्य प्रोग्राम भी संचालित करता है. स्टूडेंट्स इन प्रोग्रामों से सम्बंधित कॉमन प्रोस्पेक्टस ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. कॉमन प्रोस्पेक्टस का अध्ययन करने के बाद स्टूडेंट्स अपने मुताबिक कोर्सों में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
इग्नू की टीईई जून परीक्षा- 2020- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूजीसी के जारी किए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक इग्नू की टर्म इंड एग्जामिनेशन (टीईई) जून परीक्षा- 2020 सितम्बर में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा इग्नू की तरफ से एक और नोटिस जारी करके यह साफ किया गया है कि टीईई जून परीक्षा-2020 सितम्बर में ही आयोजित की जाएगी और इसे स्थगित नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि यूजीसी ने यूजी और पीजी की फाइनल ईयर / सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 सितम्बर 2020 तक कराने का दिशा-निर्देश जारी किया है. हालांकि यूजीसी के जारी किए गए इस दिशा-निर्देशों पर सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई भी चल रही है जिसकी अगली सुनवाई अब 10 सितम्बर 2020 को होगी.
स्टूडेंट्स इन कोर्सेज के लिए भी कर सकते हैं आवेदन- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (आईजीएनओयू) ने अभी जल्द में ही एग्रीकल्चरल, सस्टेनेबिलिटी साइंस, लाइब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन साइंस, इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, सोशियोलॉजी, लॉ, टूरिज्म, लैंग्वेज, इवेंट मैनेजमेंट और विजुअल आर्ट सहित कुल दस नए ऑनलाइन कोर्सेज की शुरुआत की है. स्टूडेंट्स इन नए कोर्सेज के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
IIMC Admission: बिना एंट्रेंस एग्जाम के होगा आईआईएमसी में दाखिला, जानें कैसे?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI