इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है. इसी के साथ छात्रों को अब पोस्टग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट,पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा, PG सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट और अवेयरनेस लेवल सहित कई प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए और समय मिल गया है.


अगले वर्ष या सेमेस्टर के लिए करें रजिस्ट्रेशन


वे कैडिडेट्स  जो पहले से ही इग्नू के कोर्सेस में एनरोल्ड हैं, वे अगले वर्ष या सेमेस्टर के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और यूजर नेम व पासवर्ड के साथ ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. इग्नू द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि,  "जुलाई 2021 सत्र के लिए पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दी गई है. छात्र समर्थ पोर्टल ignou.samarth.edu.in के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं और फिर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं."


कैसे करें IGNOU जुलाई सेशन 2021 के लिए री-रजिस्ट्रेशन


1-सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in या ignou.ac.in पर जाएं.


2- एनरोलमेंट नंबर सहित अन्य डिटेल्स यूज करते हुए प्रोग्राम्स या कोर्स का सिलेक्शन करें और एडमिशन पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद रजिस्टर्ड डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.


3-पोर्टल पिछले सेमेस्टर के आधार पर आपकी डिटेल्स और पहले से भरे हुए प्रवेश फॉर्म स्क्रीन पर ले आएगा.


4- अब सभी डिटेल्स चेक करें  और सबमिट करें.


5-उम्मीदवारों को अब  ऑनलाइन पेमेंट गेटवे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.


6- आवश्यक भुगतान करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग प्रणाली या क्रेडिट और डेबिट कार्ड का यूज करें.


7- प्रोग्राम्स में एडमिशन की कंफर्मेशन लिए एक रसीद या फॉर्म ऑनलाइन जनरेट किया जाएगा.  इसका प्रिंट आउट ले लें या आगे के यूज के लिए इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: पहली कोशिश की नाकामी के बाद हिमांशु ने अपनी गलतियों को सुधारा, दूसरे प्रयास में बन गए आईएएस अफसर


IAS Success Story: आयुषी को पहली दो कोशिशों में नहीं मिली कामयाबी, तीसरे प्रयास में रणनीति बदल ऐसे हासिल की सफलता


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI