IGNOU: इग्नू ने बढ़ाई जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन करने की तारीख, ये है नई डेट
IGNOU July 2022 Re-Registration Date: इग्नू (IGNOU) ने जुलाई 2022 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को 15 जुलाई तक बढ़ा दिया है.
IGNOU July Session 2022 Re-Registration: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) द्वारा जुलाई 2022 सत्र के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने अपने आवेदन पत्र अभी तक जमा नहीं किए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 जुलाई 2022 तक आवेदन जमा कर दें. पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून 2022 थी.
ये सुविधा उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने पहले से ही विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले चुके हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यदि वे अगले सत्र में अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो वे अपने आवेदन अंतिम तारीख तक जमा कर दें. इसके अलावा जो छात्र वर्तमान में विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित किसी भी पाठ्यक्रम और कार्यक्रमों में नामांकित हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा से पहले पुन: नामांकन प्रक्रिया समाप्त कर लें. आवेदकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी उम्मीदवार को पुन: पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा किए बिना अगले सेमेस्टर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
ऐसे करें री-रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट https://ignou.samarth.edu.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार री-रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपना नामांकन आईडी और प्रोग्राम कोड दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार फाइनल पेज को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार फाइनल पेज का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI