IGNOU JUNE TEE 2021: इग्नू ने एग्जाम फॉर्म, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने की डेडलाइन फिर बढ़ाई, जानें नई तारीख
IGNOU JUNE TEE 2021: इग्नू ने टर्म एंड परीक्षा जून 2021 के लिए एप्लिकेशन फॉर्म, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि के जमा करने की डेडलाइन 30 जून तक बढ़ा दी है. छात्र लेटेस्ट अपडेट और ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2021 टर्म-एंड परीक्षा (TEE) आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. जून टीईई आवेदन जमा करने की डेडलाइन के अलावा विश्वविद्यालय ने 30 जून 2021 तक असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल और इंटर्नशिप जमा करने की समय सीमा भी बढ़ा दी है. जून टीईई के लिए नामांकित स्टूडेंट्स इस महीने के अंत तक संबंधित स्टडी सेंटर्स पर ऑनलाइन या फिजिकल मोड में अपना असाइनमेंट जमा कर सकते हैं. बता दें कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर छात्रों को समय सीमा में छूट दी गई है.
इग्नू ने 30 जून तक इनकी बढ़ाई है डेडलाइन
परीक्षा फॉर्म
टीईई 2021 को टेंटिवली रूप से जून 2021 में आयोजित किया जाना था, लेकिन महामारी के प्रकोप के कारण एग्जाम को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि 17 मई को शुरू हुई थी और अब एग्जाम फॉर्म 30 जून तक जमा कराए जा सकते हैं.. इसके लिए 200 रुपये का निर्धारित शुल्क प्रति कोर्स (थ्योरी और प्रैक्टिकल / लैब कोर्स दोनों) का भुगतान करना होगा. सभी सबमिशन की अंतिम तिथि पहले 31 मई से बढ़ाकर 15 जून कर दी गई थी. लेकिन अब एक बार फिर डेडलाइन 30 जून तक बढ़ा दी गई है.
असाइनमेंट
इग्नू ने TEE जून 2021 के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि भी 30 जून 2021 तक बढ़ा दी है. कैंडिडेट्स अधिक जानकारी के लिए, इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
प्रोजेक्ट रिपोर्ट
इसके साथ ही टीईई जून 2021 के लिए ऑनलाइन या फिजिकल रूप से प्रोजेक्ट रिपोर्ट, इंटर्नशिप, फील्ड वर्क जर्नल आदि भी 30 जून तक जमा करा सकते हैं.
DECE 4 प्रोजेक्ट रिपोर्ट री-सबमिशन
टीईई जून 2020 और दिसंबर 2020 के लिए डीईसीई प्रोग्राम्स के लिए DECE4 प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने की तिथि भी बढ़ा दी गई है. रिपोर्ट को फिजिकल / ऑनलाइन मोड में दोबारा सबमिट करने के साथ लिए 1000 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. इसे जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI