IGNOU June TEE 2021: इग्नू ने जून TEE प्रोजेक्ट-असाइनमेंट सबमिट करने की लास्ट डेट 31 अगस्त तक बढ़ाई
IGNOU June TEE 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जून टर्म एंड एग्जाम (TEE) 2021 से संबंधित विभिन्न एकेडमिक असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून टर्म एंड एग्जाम (TEE) 2021 से संबंधित विभिन्न एकेडमिक असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट 31 अगस्त तक बढ़ा दी है. इग्नू ने एक बयान जारी कर कहा है कि स्टूडेंट्स अब अपने पेंडिंग असाइनमेंट जैसे प्रोजेक्ट रिपोर्ट, शोध प्रबंध, फील्ड वर्क जर्नल और इंटर्नशीप को सॉफ्ट कॉपी या हार्ड कॉपी में बढ़ाई गई तारीख तक सबमिट कर सकते हैं.
कई स्टूडेंट्स अपने असाइनमेंट नहीं जमा करा पाए थे
इग्नू ने छात्रों को यह एक्सटेंशन इसलिए दिया है क्योंकि कई स्टूडेंट्स समय पर अपना असाइनमेंट जमा नहीं करा पाए थे. यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इस बात की घोषणा की है. सोशल मीडिया हैंडल पर इग्नू ने लिखा है, "इग्नू एक विशेष मामले के रूप में 31 अगस्त 2021 तक TEE जून 2021 के लिए असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, निबंध, फील्ड वर्क जर्नल, इंटर्नशिप आदि जमा करने की अनुमति देता है."
जिन छात्रों ने TEE जून 2021 के लिए आवेदन किया है, उन्हें टर्म एंड परीक्षा को क्लियर करने की समय सीमा के भीतर अपने असाइनमेंट, शोध आदि को पूरा करना चाहिए.
छात्रों को दिसंबर में भी परीक्षा देने का मौका मिलेगा
फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए इग्नू TEE जून 2021 की परीक्षाएं 3 अगस्त से शुरू हुई थीं और 9 सितंबर को समाप्त होंगी. परीक्षाएं दो स्लॉट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही हैं. गौरतलब है कि जो छात्र TEE जून 2021 के लिए उपस्थित नहीं हो पाएंगे, उन्हें दिसंबर में परीक्षा देने का एक और मौका दिया जाएगा. इस मामले में रजिस्ट्रेशन की तारीखों को दिसंबर 2021 तक बढ़ा दिया जाएगा.
बता दें कि इग्नू अंडरग्रेजुएट (UG), पोस्टग्रेजुएट (PG) और कई रिसर्च-लेवल के प्रोग्राम्स में अलग-अलग कोर्सेज ऑफर करता है. इनके साथ ही विश्वविद्यालय कई डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्सेज भी ऑफर करता है.
ये भी पढ़ें
Career Guidance: 12वीं फेल या कॉलेज ड्राप आउट करियर को लेकर न हों निराश, यहां है टॉप 6 जॉब्स ऑप्शन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)