IGNOU TEE BEd प्रोग्राम के हॉल टिकट रिलीज, यहां से करें डाउनलोड
Indira Gandhi National Open University ने Term End Exams के अंतर्गत आने वाले BEd प्रोग्राम के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं, ignou.ac.in से करें डाउनलोड.
IGNOU TEE BEd Programme Hall Ticket Released: इग्नू ने टर्म एंड एग्जाम्स के अंतर्गत आने वाले बीएड प्रोग्राम्स के हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल इग्नू की बीएड परीक्षा दे रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है ignou.ac.in. ये हॉल टिकट जून टर्म एंड एग्जाम्स के लिए हैं. इग्नू की बीएड परीक्षा दो शिफ्ट्स में संपन्न करायी जाएगी. इस परीक्षा के लिए डेटशीट पहले ही रिलीज कर दी गई है. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि इग्नू के जून टर्म एंड एग्जामिनेशन बीएड प्रोग्राम्स के लिए केवल फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किए जाएंगे. यह परीक्षा कुल 900 सेंटर्स पर होगी. दो शिफ्ट्स में होने वाली यह परीक्षा सुबह 10 से 01 और इवनिंग सेशन में दोपहर 2 से 05 के बीच आयोजित होगी. कुछ ही समय में इग्नू की जून टर्म एंड की परीक्षाएं आरंभ होने वाली हैं. इनके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट से इन्हें भी डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे करें हॉल टिकट डाउनलोड –
इग्नू बीएड परीक्षा का हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी ignou.ac.in पर जाएं.
अपने डिटेल्स का इस्तेमाल करके सिक्योरली लॉगइन करें.
अब बतायी गई जगह पर वे सभी डिटेल्स सबमिट करें जो आपसे मांगे जा रहे हैं.
सभी डिटेल्स सही-सही भरके सबमिट का बटन दबा दें.
इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट निकाल भी रख सकते हैं.
बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
IAS Success Story: बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में मंदार बने UPSC टॉपर, जानते हैं कैसे? IAS Success Story: तीन बार हुईं असफल पर नहीं रोके स्वाति ने कदम, आखिर बन ही गईं UPSC टॉपरEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI