(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IGNOU ने लॉन्च किया तीन भाषाओं में पीजी डिप्लोमा कोर्स, ऐसे करें अप्लाई
IGNOU: इग्नू ने तीन भाषाओं में पत्रकारिता और जनसंचार पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है. जिसके लिए छात्र आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
IGNOU PG Diploma: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज की ओर से तीन भाषाओं में पत्रकारिता और जनसंचार पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स (Journalism and Mass Communication Post Graduate Diploma Course) शुरू किया है. ये कोर्स ऑनलाइन मोड में संचालित किए जाएंगे. ये कोर्स तीन भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी और तमिल चलेंगे. जो उम्मीदवार इस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इग्नू समर्थ की आधिकारिक साइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र यहां बताए गए तरीके अपना सकते हैं.
इन कोर्स के लिए किसी भी विषय में डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन कोर्स की अवधि 1 वर्ष के लिए है. इस कोर्स के लिए उम्मीदवारों को 12500 रुपये का शुल्क देना होगा. इग्नू की ओर से जारी रिलीज़ के अनुसार वर्चुअल लॉन्च में इग्नू के वीसी के साथ विभाग के प्रमुख ही मौजूद थे. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की सहायता कर सकते हैं.
इस तरह कर सकेंगे अप्लाई
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू समर्थ की आधिकारिक साइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी पत्रकारिता और जनसंचार के लिए पीजी डिप्लोमा लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार साइन इन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
- स्टेप 4: इसके बाद अभ्यर्थी पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार उस पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 7: आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
ये है पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एन्ड मास कम्युनिकेशन के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक
यह भी पढ़ें-
IAS Tina Dabi Marksheet: IAS टीना डाबी की UPSC परीक्षा की मार्कशीट वायरल, देखें उनके मार्क्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI