इग्नू ने लांच किये तीन नए ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स, ऐसे लें एडमिशन
रशियन लैंग्वेज, अरेबिक लैंग्वेज और टूरिज़्म स्टडीज़ के नाम से इग्नू ने तीन नए ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स लॉन्च किये हैं. आइए जानते हैं, आवेदन करने का तरीका.
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, इग्नू ने तीन नये ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स लॉन्च किये हैं. इन कोर्सेज के बाबत नोटिस इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है, जिसका पता है– ignou.ac.in. नोटिस के अनुसार रशियन लैंग्वेज, अरेबिक लैंग्वेज और टूरिज़्म स्टडीज़ नामक तीन नये कोर्स इंट्रोड्यूस किये गये हैं. जो कैंडिडेट इन कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे वेबसाइट पर जाकर पूरी प्रक्रिया विस्तार से देख सकते हैं.
कैसे करें आवेदन–
सबसे पहले इग्नू की वेबसाइट पर जायें. इसके बाद होमपेज पर जायें और उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, अनाउंसमेंट्स. इसके अंडर जहां लिखा हो इग्नू लांचेज थ्री न्यू कोर्सेज, उस पर क्लिक करें. ऐसा करने पर एक नया पेज खुल जाएगा. इस नये पेज पर दिये नोटिस को ध्यानपूवर्क पढ़ें और इसके बाद नोटिस में दिए लिंक पर क्लिक करें. फिर से एक नया पेज खुल जायेगा. यहां अपने आप को रजिस्टर करें.
रजिस्टर करने के बाद जिस कोर्स में आप एडमिशन लेना चाहते हैं, उसका चुनाव करें. इसके उपरांत अप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भर दें साथ ही फीस भी जमा कर दें. पेमेंट के बाद फॉर्म सबमिट कर दें और इसी के साथ नये कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. आवेदन करते समय ध्यान रहे कि कोई गलती न हो.
शैक्षिक योग्यता –
अरेबिक लैंग्वेज कोर्स - इस कोर्स में एडमिशन के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने 10 + 2 पैटर्न से शिक्षा प्राप्त की हो. कैंडिडेट की आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए. इस कोर्स को पूरे करने की न्यूनतम अवधि 6 माह है और अधिकतम इसे 01 साल में पूरा किया जा सकता है. यह कोर्स केवल अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाया जाएगा.
रशियन लैंग्वेज कोर्स - इस कोर्स को करने के लिये भी जरूरी है कि उम्मीदवार ने 10 + 2 पास किया हो. उसकी उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए. साथ ही कोर्स को पूरे करने की न्यूनतम अवधि 06 माह और अधिकतम अवधि 01 साल है. यह कोर्स रशियन और अंग्रेजी, दो भाषाओं में पढ़ाया जाएगा.
टूरिज्म स्टडीज़ - इस कोर्स में एडमिशन के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने 10 + 2 पैटर्न से शिक्षा प्राप्त की हो. कैंडिडेट की आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए. कोर्स को पूरे करने की न्यूनतम अवधि 06 माह और अधिकतम 01 साल है. यह कोर्स अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में पढ़ाया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI