IGNOU MBA Registration 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुक्रवार, 30 सितंबर को शाम 5 बजे बंद हो जाएगी. इससे पहले IGNOU MBA कार्यक्रम के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 सितंबर थी, जिसे इग्नू ने 30 सितंबर तक बढ़ा दिया था. इच्छुक उम्मीदवार एमबीए कार्यक्रम के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


इग्नू डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन  माध्यम से इस एमबीए कोर्स को करा रहा है. कोर्स पांच विशेष क्षेत्रों में उपलब्ध है. इस कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों ने कम से कम 50 अंकों के साथ स्नातक पास की हो. आरक्षित वर्ग के लिए स्नातक में 45 फीसदी अंक आवश्यक हैं.


इग्नू एमबीए प्रवेश 2022 के लिए, उम्मीदवारों को नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. 



  • उम्मीदवार की फोटो

  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर

  • आयु सर्टिफिकेट के लिए जन्म सर्टिफिकेट या 10 वीं पास सर्टिफिकेट

  • योग्यता सर्टिफिकेट (12 वीं की मार्कशीट, या स्नातक पास सर्टिफिकेट)

  • अनुभव सर्टिफिकेट (यदि कोई हो)

  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (सामान्य के अलावा)

  • आईडी

  • बीपीएल सर्टिफिकेट (यदि गरीबी रेखा से नीचे है)


इग्नू एमबीए प्रवेश 2022: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन



  • इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर जाएं 

  • जुलाई 2022 सत्र के लिए "last date of admission for online and ODL (distance) programmes for July 2022 session is extended" लिंक पर क्लिक करें 

  • online and ODL (distance) programmes लिंक पर क्लिक करें।

  • लॉगिन डिटेल डालें 

  • आवेदन फॉर्म भरें

  • आवेदन फीस जमा करें

  • फाइनल फॉर्म डाउनलोड करें


ये भी पढ़ें-


CDS Anil Chauhan Career: जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं भारत के नए सीडीएस अनिल चौहान, कैसा रहा है करियर


Haryana HTET 2022: हरियाणा TET परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक भरें फॉर्म 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI