IGNOU OPENMAT 2021: इग्नू के ओपनमैट 2021 और बीएड आवेदन फॉर्म में करेक्शन का आज है अंतिम मौका, छात्र जल्द करें करेक्शन
IGNOU OPENMAT 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने बीएड और ओपनमैट 2021 की परीक्षाओं के लिए अपनी करेक्शन विंडो दुबारा ओपेन किया है. इसके मुताबिक करेक्शन की अंतिम तारीख 25 मार्च 2021 है.
IGNOU OPENMAT 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने OPENMAT-2021 और बीएड परीक्षाओं के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन हेतु करेक्शन विंडो को खोल दिया है. इग्नू द्वारा यह करेक्शन विंडो कल यानी कि 24 मार्च 2021 को ही खोल दिया गया है. ऐसे में जो छात्र अपने ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह का करेक्शन करना चाहते हैं तो वे आज यानी कि 25 मार्च 2021 को इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं.
इस वजह से खोली गई करेक्शन विंडो: इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ने अभी जल्दी में OPENMAT-2021, बीएड और पोस्ट-बेसिक बीएससी (नर्सिंग) कोर्सेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख में बदलाव कर दिया था. इग्नू द्वारा किए गए इस बदलाव के तहत छात्र अब इन कोर्सेज में 25 मार्च 2021 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे. जबकि इसके पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 मार्च 2021 तय की गई थी.
अप्रैल 2021 में होगी इग्नू OPENMAT-2021 और बीएड की प्रवेश परीक्षाएं: इग्नू के OPENMAT-2021 और बीएड कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा अप्रैल में कराई जाएगी. जिसके अनुसार बीएड कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 11 अप्रैल 2021 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जबकि एमबीए कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली इग्नू OPENMAT-2021 की प्रवेश 11 अप्रैल 2021 को ही दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
शैक्षिक योग्यता:
ऐसे छात्र जो इग्नू एमबीए ओपेनमैट-2021 में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फ़ीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है. जबकि रिज़र्व कैटेगरी के छात्रों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 45 फ़ीसदी ही रखी गई है.
इग्नू बीएड कोर्स में आवेदन के लिए छात्र को न्यूनतम 50 फ़ीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री पास होना जरूरी है. जबकि रिज़र्व कैटेगरी के छात्रों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा में 5 फ़ीसदी की छूट प्रदान की गई है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI