(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IGNOU Ph.D. Entrance Exam 2021: NTA जल्द जारी करेगा पीएचडी एंट्रेंस के एडमिट कार्ड
IGNOU: इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जल्द जारी करेगा. NTA ने एडवांस इंटिमेशन एग्जाम सिटी स्लिप जारी की है और छात्र उसे आधिकारिक वेबसाइट ignou.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
IGNOU Ph.D. Entrance Exam 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) जल्द ही पीएचडी प्रवेश परीक्षा (Ph.D. Entrance Exam) के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी करेगा. प्रवेश पत्र इस सप्ताह में जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा सिटी स्लिप (Slip) जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे इन स्लिप्स को आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) ignou.nta.ac.in से डाउनलोड (Download) कर सकते हैं. इस स्लिप को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी. इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा 24 फरवरी, 2022 को आयोजित होगी.
इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा ऐसे डाउनलोड करें स्लिप
- उम्मीदवारों को एनटीए द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) ignou.nta.ac.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर 'इग्नू पीएचडी 2021-22 एडवांस सिटी इंटिमेशन' वाले लिंक पर क्लिक करें.
- उम्मीदवार इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा सिटी स्लिप्स डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
- अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के माध्यम से या अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से लॉगिन करें.
- परीक्षा शहर की पर्ची की आपकी अग्रिम सूचना आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
- आगे के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2021 ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा हॉल (Exam Hall) में ले जाने के लिए एडमिट कार्ड को एक वैध दस्तावेज माना जाएगा. इसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा लिखने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसलिए, उम्मीदवारों को इग्नू एडमिट कार्ड के अपडेट (Update) के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी.
UPJEE 2022 परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखें
Job Alert: 190 से अधिक पदों पर यहां होगी भर्ती, जल्द खत्म होगी आवेदन प्रक्रिया
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI