IGNOU में शुरू हुए पीएचडी 2020 के लिये रजिस्ट्रेशन, 23 मार्च के पहले करें आवेदन
इग्नू ने पीएचडी प्रोग्राम्स में रजिस्ट्रेशन के लिये ऑनलाइन आवेदन आरंभ कर दिये हैं. ये रजिस्ट्रेशन जुलाई 2020 सेशन के पीएचडी प्रोग्राम के लिये हैं
नई दिल्लीः IGNOU PhD Registration 2020 Begins:इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जुलाई 2020 सेशन के पीएचडी प्रोग्राम के लिये ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो इग्नू के पीएचडी प्रोग्राम में रजिस्टर कराना चाहते हैं वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के पहले यह जरूर चेक कर लें कि आप पात्रता की सभी शर्तें पूरी करते हों. आवेदन करने और बाकी जानकारियां पाने के लिये इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है www.ignou.ac.in.
महत्वपूर्ण तारीखें –
इग्नू के पीएचडी प्रोग्राम के लिये रजिस्टर कराने की अंतिम तारीख – 23 मार्च 2020
इग्नू के पीएचडी प्रोग्राम के लिये इंट्रेंस एग्जाम की तारीख – 29 अप्रैल 2020
इग्नू के पीएचडी प्रोग्राम के इंट्रेंस एग्जाम के नतीजे घोषित होने की तारीख – मई महीने का दूसरा हफ्ता
इन पदों पर चयन प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार अथवा प्रेजेंटेशन के आधार पर होगा.
ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन –
इग्नू के पीएचडी प्रोग्राम्स में रजिस्ट्रेशन कराने के लिये इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जायें. वहां 'Online registration for PhD and OPENMAT (MBA) Entrance-Examination - JULY 2020' नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपको एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर ले जाया जायेगा. यहां पहुंचकर 'Application process for IGNOU PhD 2020' नाम का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें. यहां पहुंचकर खुद को रजिस्टर करें और फॉर्म भर दें. इतना करके सबमिट बटन दबा दें और इसी के साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.
पात्रता –
इग्नू के पीएचडी प्रोग्राम में रजिस्टर कराने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के मास्टर डिग्री ली हो. अगर बात एप्लीकेशन फीस की करें तो सामान्य श्रेणी के लिये फीस 1000 रुपये है और आरक्षित श्रेणी के लिये फीस निर्धारित की गयी है 800 रुपये.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI