जारी अधिसूचना (Notification) के अनुसार परीक्षाओं का अगला कार्यक्रम परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 15 दिन पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा संबंधी जानकारी और अपडेट के लिए लगातार अंतराल पर विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें.
Covid-19 : महाराष्ट्र में कॉलेज, विश्वविद्यालय 15 फरवरी तक बंद, परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन
यह अन्य जगहों का हाल
इससे पहले बिहार में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर (Forest Guard/Forester) के पद पर होने जा रही भर्ती के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक परीक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया. यह परीक्षा 10 जनवरी से 12 जनवरी 2022 तक होने वाली थी. यही नहीं देश के विभिन्न राज्यों अपने-अपने तरीकों से कोविड के मामलों पर ब्रेक लगाने के लिए कार्य किए हैं. महाराष्ट्र में कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि होते देख राज्य में गैर-कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय कॉलेज 15 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं. उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत (Higher and Technical Education Minister Uday Samant) ने कोविड -19 (Covid-19) के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, महाराष्ट्र के सभी गैर-कृषि, स्वायत्त विश्वविद्यालय, तकनीकी और संबद्ध कॉलेज को 15 फरवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. छात्र सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कॉलेज ऑनलाइन परीक्षाएं (Online Exam) कराएंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI