इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2021 साइकिल के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है. शिक्षार्थी अपने फॉर्म जमा करने के लिए समर्थ पोर्टल ignou.samarth.edu.inपर जा सकते हैं. बता दें कि जुलाई साइकिल के लिए री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून 2021 है.
री-रजिस्ट्रेशन का मतलब है अगले वर्ष या किसी कार्यक्रम के सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन करना. इसलिए यह केवल विश्वविद्यालय द्वारा ऑफर अडंरग्रेजुएट (यूजी) पोस्टग्रेजुएट (पीजी) या सेमेस्टर-बेस्ड प्रोग्राम में नामांकित छात्रों पर लागू होता है. इग्नू कार्यक्रम में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
इग्नू ने ऑफिशियल बयान भी जारी किया है
एक ऑफिशियल बयान में कहा गया है कि, "आप अपने कार्यक्रम के अगले वर्ष / सेमेस्टर के लिए फिर से पंजीकरण कर सकते हैं, भले ही आपने असाइनमेंट जमा किया हो या पिछले सेमेस्टर की टर्म-एंड परीक्षा में उपस्थित हुए हों." इग्नू द्वारा दिए गए कार्यक्रमों से संबंधित डिटेल्स और नियम जानने के लिए, शिक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.inपर जा सकते हैं.
जून टर्म-एंड परीक्षा के असाइमेंट जमा करने की तारीख भी बढ़ाई गई
इससे पहले, इग्नू ने जून टर्म-एंड परीक्षा (टीईई) के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी थी. शिक्षार्थी 31 मई, 2021 तक अपने असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, इंटर्नशिप, फील्डवर्क, जर्नल, शोध प्रबंध और इंटर्नशिप जमा कर सकते हैं.इग्नू ने एक बयान जारी कर कहा था कि “टर्म-एंड एग्जामिनेशन जून 2021 के लिए असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट, ऑनलाइन और ऑफलाइन (फिजिकल) सबमिशन 31 मई 2021 तक बढ़ा दिया गया है.”
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण लगभग हर यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं और प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ाई जा रही है.
ये भी पढ़ें
IAS Success Story: यूपी के एक छोटे से गांव के अरविंद ऐसे बने UPSC टॉपर, जानें उनका सफर
IAS Success Story: पहले दो प्रयासों में असफल रहने वाले हिमांशु तीसरे प्रयास में ऐसे बने टॉपर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI