IGNOU Admission Process Begins For July 2020 Session: इग्नू ने जुलाई 2020 सेशन के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस आरंभ कर दिया है. इग्नू के विभिन्न कोर्सेस में एडमीशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार अपने पसंद के कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. बस इतना ध्यान रहे कि आप उस तथाकथित कोर्स के लिए एलिजबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करते हों. इन बैचलर, मास्टर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स आदि के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है. इस तिथि के पहले जरूर अप्लाई कर दें. हालांकि अभी कई बोर्ड्स की परीक्षाएं भी आयोजित होनी हैं और रिजल्ट आने में अभी काफी समय है. ऐसे स्टूडेंट्स को घबराने की जरूरत नहीं है. इग्नू उन्हें प्रोविज़नल एडमीशन की सुविधा दे रहा है.


वे अपने क्षेत्र के कोर्स में आवेदन कर सकते हैं और जब उनका परिणाम आयेगा तो वे अपनी मार्कशीट बाद में सबमिट कर सकते हैं. याद रहे इसके लिए एक समय-सीमा निर्धारित की गयी है. इग्नू के नियमों के अनुसार उन्हें प्रोविज़नल एडमीशन दिया जाएगा और हद से हद 30 सितंबर 2020 तक कैंडिडेट्स को अपने अंकों का प्रमाण यूनिवर्सिटी को देना होगा. उस केस में जब कोई कैंडिडेट इस तारीख तक भी अपनी फाइनल मार्कशीट नहीं जमा कर पायेगा, ऐसे में उसका एडमीशन कैंसिल कर दिया जायेगा. यही नहीं जो फीस जमा की गयी है उसका भी 25 प्रतिशत हिस्सा काट लिया जाएगा.


इस साल बढ़ सकते हैं एडमीशन –


इस साल यूजीसी ने नया निमय निकाला है, जिसके तहत स्टूडेंट्स एक साथ दो डिग्री कोर्स या कोई भी दो कोर्स एक साथ, एक समय पर कर सकते हैं, केवल शर्त यह है कि उनमें से एक कोर्स डिस्टेंस लर्निंग मोड में होना चाहिए. इस सुविधा के मिलने से बहुत संभावना है कि इस बार डिस्टेंस कोर्सेस में इनरोल कराने वाले कैंडिडेट्स की संख्या पहले से ज्यादा हो.


इग्नू के विभिन्न कोर्सेस में एडमीशन के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं – www.ignouadmissions.samarth.edu.in और www.ignou.ac.in. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को एक आईडी और पासवर्ड जेनरेट करना होगा, जिसके माध्यम से आवेदन होगा. इसे संभालकर रखें क्योंकि इसी के माध्यम से आप आगे भी अपनी एडमीशन प्रक्रिया को ट्रैक कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद प्रिंटेड आवेदन आदि की कोई आवश्कता नहीं है. बस ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन भली प्रकार समबिट हो गया है या नहीं. अधिक जानकारी के लिये वेबसाइट पर जायें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI