IGNOU ने दिसबंर TEE प्रैक्टिकल परीक्षा 2022 का शेड्यूल किया जारी, जनवरी में होंगे एग्जाम
IGNOU Practical Exam Schedule: इग्नू ने दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन की प्रैक्टिकल परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड.
IGNOU December TEE Practical Exam Schedule Released: इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ने दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन यानी दिसंबर टीईई की प्रैक्टिकल परीक्षा 2022 की तारीख साफ कर दी है. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक इग्नू दिसंबर टीईई प्रैक्टिकल एग्जाम 14 जनवरी से 28 जनवरी 2022 के बीच आयोजित कराए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने परीक्षा के लिए इनरोल कराया हो, वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट से शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ignou.ac.in.
क्या लिखा है नोटिस में
इग्नू द्वारा जारी नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक कुछ पेपरों के नाम साफ किए गए हैं जिनके लिए परीक्षा का आयोजन रीजनल सेंटर अपनी सहूलियत के हिसाब से कर सकते हैं. इन पेपरों में क्वैश्नचन पेपर नहीं होते इसलिए रीजनल सेंटर खुद एग्जाम की डेट तय कर सकते हैं. इन पेपरों के नाम हैं DBPOFA & CCITSK के अंतर्गत आने वाला BPOI006 (P) और DMOP प्रोग्राम के अंतर्गत आने वाला BSSI014 (P) पेपर.
एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ignou.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा - “Date Sheet for Practical Examination December 2022 Term End Examination”. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको प्रैक्टिकल परीक्षा की डेटशीट दिख जाएगी.
- इसे यहां से चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- ये प्रिंट आगे आपके काम आ सकता है. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएं.
प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: UPSC प्री परीक्षा पास करने के लिए इन टॉपिक्स पर दें जरूर ध्यान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI