(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IGNOU MBA Admission 2021: इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए एमबीए एडमिशन 2021 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए शुरू
IGNOU MBA Admission 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सत्र के लिए एमबीए एडमिशन 2021 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया शुरू कर दिया है.
IGNOU MBA Admission 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सत्र के लिए एमबीए एडमिशन 2021 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया शुरू कर दिए गए हैं. इच्छुक छात्र -छात्राएं बैंकिंग और फाइनेंस में एमबीए के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर, 2021 तक है.जो उम्मीदवार इस सत्र के लिए ऑनलाइन एमबीए एडमिशन फॉर्म भरना चाहते हैं, वे पहले कॉमन प्रॉस्पेक्टस जरूर पढ़ें. इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कॉमन प्रॉस्पेक्टस (IGNOU Common Prospectus) एक्सेस कर सकते हैं.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जरूरी है यह चीजें
पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन हस्ताक्षर, स्कैन किए गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आयु प्रमाण, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, मार्कशीट्स आदि.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार को 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आरक्षित कैटेगरी के सभी उम्मीदवारों को सरकारी मापदंड के अनुसार छूट दी जाएगी. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा, जैसे नेट बैंकिंग, यूपीआई भुगतान या क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं.
जानिए कैसे भर सकते हैं जुलाई सेशन का एडमिशन फॉर्म
स्टेप 1. इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2. होम पेज पर 'न्यू एंड अनाउंसमेंट' सेक्शन में, 'IGNOU Announces Admissions to MBA and MBA (Banking & Finance) for July 2021 Session' लिकं पर क्लिक करें.
स्टेप 3. पहली बार आवेदन करने वाले उम्मीदवार न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और मांगी गई जरूरी डीटेल्स भरें.
स्टेप 4. लॉग-इन करने के लिए अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 5. अब IGNOU MBA 2021 एप्लीकेशन फॉर्म और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 6. फीस जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करें.
स्टेप 7. उम्मीदवार भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Indian Navy Recruitment 2021: इंडियन नेवी में शार्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के तमाम पदों पर निकली भर्तियां, जानें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI