IGNOU Starts Re-Registration For July Session 2020: इग्नू ने जुलाई 2020 सेशन के लिये फिर से रजिस्ट्रेशन आरंभ कर दिये हैं. पुराने लिंक का इस्तेमाल करके अब रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकता. यूनिवर्सिटी ने अब नयी वेबसाइट दी है, जिसका प्रयोग लॉगिन करने के लिये करना है.


दरअसल नयी व्यवस्था के अनुसार अब सिंग्ल लॉगिन, कैंडिडेट्स को उपलब्ध करा दिया जायेगा. उसी की मदद से वे ओपेन यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान की जाने वाली सारी सर्विसेस को एक्सेस कर सकते हैं.


नये पोर्टल को डिजाइन ही इस तरह किया गया है कि एक सिंग्ल विंडो के माध्यम से स्टूडेंट्स लाइफसाइकिल रिलेटेड सर्विसेस का फायदा उठा सकते हैं. इसके अंतर्गत बहुत सारी सर्विसेस आती हैं. ताजा सूचना के अनुसार यह री-रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 30 जून 2020 तक चलेगा.


यह है नई वेबसाइट –


आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पुरानी वेबसाइट जिसका इस्तेमाल करके स्टूडेंट्स पहले रजिस्टर करा रहे थे, उसका एड्रेस है www.onlinerr.ignou.ac.in. पर अब इस वेबसाइट का प्रयोग नहीं करना है. अब इस नयी वेबसाइट का इस्तेमाल करना है, जिसकी मदद से नये पोर्टल को एक्सेस कर सकते हैं.


नया वेबसाइट एड्रेस है www.ignou.samarth.edu.in. इस नये पोर्टल पर स्टूडेंट्स को नया यूज़र अकाउंट भी बनाना है जिससे सभी सर्विसेस का इस्तेमाल किया जा सके. एक बार जब आप खुद को रजिस्टर कर लेंगे उसके बाद री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं. लेकिन याद रहे कि फॉर्म वही सबमिट कर पायेंगे जो पात्र होंगे.


इस बार के पोर्टल की खास बात यह है कि इसे केवल वही स्टूडेंट्स एक्सेस कर पायेंगे जो री-रजिस्ट्रेशन के लिये पात्र होंगे. नयी वेबसाइट पर स्टडी सेंटर को चेंज करना, एड्रेस बदलना, कोर्स, रीज़नल सेंटर आदि सेलेक्ट करना, फॉर्म सबमिट करना जैसे बहुत से काम किये जा सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI